Covid-19 गेंदबाजों के लिए ऐसे बन रहा 'कहर', यहां जानें पूरा मामला
कोरोना की वजह से गेंदबाजों को प्रैक्टिस और फिटनेस के लिए अनुकूल माहौल नहीं मिला, जिसका असर प्रदर्शन पर पड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने इस बारे में राय जाहिर की है.
नई दिल्लीः साल 2020 में कोविड-19 का कहर खूब बरपा है. अब तक दुनिया इस खतरनाक वायरस से जूझ रही है. क्रिकेट जगत को कोविड ने बुरी तरह प्रभावित किया है. कई महीनों तक खिलाड़ी घरों में रहे, जिससे उनके प्रदर्शन पर भी बुरा असर पड़ा है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर का मानना है कि घरों में बंद रहने से गेंदबाजों की लय बिगड़ गई है. कोरोनावायरस ने बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के लिए मुश्किलात पैदा किए हैं.
उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों के लिए अपनी फिटनेस पर काम करना आसान होता है लेकिन गेंदबाज अपने घर में खाली जगह में 20 ओवर नहीं फेंक सकते. बाउचर का कहना है, "बल्लेबाजों के लिए अपनी फिटनेस पर काम करना आसान रहता है. आप शट्लस कर सकते हैं, लेकिन घर के पीछे गार्डन में 20 ओवर फेंकना आसान नहीं है. आपको मैच स्थिति के बारे में सोचना होगा. आपको सुबह 10 ओवर फेंकने होंगे और फिर दोपहर में वापसी कर अगले 10 ओवर.”
बाउचर ने कहा, “आप खिलाड़ी को आरामदायक जगह में रख उन्हें छह ओवर फेंकने देने के बाद यह नहीं सोच सकते कि वह टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं. आप खिलाड़ी से आते ही यह नहीं कर सकते कि 20 ओवर डालो. आपको इसके लिए उसे तैयार करना होगा, अगर आप उसे तैयार करेंगे, तो उसका शरीर आसानी से यह झेल सकता है." बाउचर ने यह बात कगिसो रबादा की टीम में वापस होने के बाद कही.
ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे रबादा को सोमवार को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनका श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलना पक्का नहीं है. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में पारी और 45 रनों से हरा दिया. गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण कई क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द या स्थगित करने पड़े.