नई दिल्ली: इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स हर रिस्क लेकर अपने फैंस की मदद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि अगर फैंस अपने घर पर रहकर शॉपिंग करना चाहते हैं तो वो उनसे संपर्क करें. कोरोना वायरस का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से नहीं निकल रहा है.


वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने लोगों के लिए कई जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं जिसमें कहा गया है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा घर पर ही रहे जिससे कोरोना के फैलने का खतरा कम रहे. ऐसे में सभी लोग अपने रोजाना के जरूरी सामानों को अपने घर में इकट्टा कर रहे हैं. वहीं बाहर जाना भी लोगों ने बंद कर दिया है.


ऐसे में अब बिलिंग्स ने कहा है कि जो लोग केंट में रहते हैं वो उनसे संपर्क कर मदद मांग सकते हैं और शॉपिंग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन्हें भी मदद चाहिए मुझे मैसेज करें.


बता दें कि पिछले साल से चीन के वुहान शहर में कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरु किए जहां अब तक दुनिया में 6000 लोगों की मौत तो वहीं 160,000 लोग इससे पीड़ित हैं. इस वायरस के कारण खेल की दुनिया बुरी तरह से प्रभावित हुई है जहां सभी टूर्नामेंट्स को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.


भारत में आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका- भारत वनडे सीरीज पर रोक लगा दी गई है. वहीं टोक्यो ओलंपिक्स पर भी फिलहाल के लिए रोक है जो बस 5 महीने में शुरू होने वाला है.