नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर अब दुनियाभर में और तेजी से फैलता जा रहा है जहां अब तक 2.5 लाख से ऊपर लोग पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं पूरी दुनिया में ये वायरस अब तक 10,000 से ज्यादा जानें ले चुका है. ऐसे में सभी जगह लॉकडाउन कर दिया गया है जिससे इस वायरस पर काबू पाया जा सके. कोरोना के चलते सभी अहम खेल टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया गया है. जहां सभी खिलाड़ी अब अपना समय सेल्फ आइसोलेश में बिता रहे हैं.


केएल राहुल से लेकर क्रिस गेल और विराट कोहली से लेकर मयंक अग्रवाल तक सभी खिलाड़ी या तो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं या फिर अपने परिवारों के साथ समय बिता रहे हैं.



केएल राहुल ने इस दौरान जहां इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जहां सेल्फ आइसोलेशन के समय उनके कई रूप देखने को मिले. इसमें पहले तो वो बॉल को नॉक करते दिखाई दिए तो वहीं इसके बाद प्लेस्टेशन, किताब पढ़ना, आईपैड और फिर अपना फोन. केएल राहुल इस वीडियो में ये सब करते दिखाई दिए.


वहीं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने वीडियो पोस्ट कर #StayAtHomeChallenge किया. इस दौरान वो एक सुपरहीरो अवतार में दिखे जहां उनके पीछे आय ऑफ टाइगर गाना चल रहा था.



शिखर धवन की अगर बात करें तो वो अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. सेल्फ आइसोलेशन के दौरान वो अपने गार्डन में एक पेड़ के साथ रसिस्टेंस बैंड बांधकर वर्कआउट करते दिखे.



वहीं विदेशी खिलाड़ी यानी की इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी अपनी फिटनेस पर ध्यान देते दिखे. लेकिन इस बार उन्होंने इसके लिए अपनी बेटी की मदद ली जहां उनको उठाकर जेम्स ने वर्कआउट किया.


भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पुरूष टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस दौरान अपने कुत्ते के साथ पार्क में खेलते दिखे.



बता दें कि सेल्फ आइसोलेशन की वजह से कई खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए होम वर्कआउट का सहारा लेना पड़ रहा है. इसमें कई क्रिकेटर्स फैंस को टिप्स भी दे रहें हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर फैंस के साथ मनोरंजन का भी लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि सभी क्रिकेटर्स ने ये मैसेज जरूर दिए कि इस वायरस से बचना है तो आपको घर के अंदर ही रहना होगा.