IND Vs AUS: साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले बढ़े, बोर्ड ने एयरलिफ्ट किए कई क्रिकेटर्स
IND Vs AUS: साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है. भारत के खिलाफ सीरीज से पहले यह बात चिंता का विषय बन गई है.
![IND Vs AUS: साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले बढ़े, बोर्ड ने एयरलिफ्ट किए कई क्रिकेटर्स Cricket Australia airlift many cricket amid covid increase in south part IND Vs AUS: साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले बढ़े, बोर्ड ने एयरलिफ्ट किए कई क्रिकेटर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/18144901/cricket-Australia-One.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोविड 19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी होने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अत्तहिय्यात के तौर पर कई क्रिकेटरों को एयरलिफ्ट करके न्यू साउथ वेल्स पहुंचाया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन खिलाड़ियो को चार्टर फ्लाइट के माध्यम से दूसरी जगह पहुंचाया है, उनमें आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन, मार्नस लाबुशैन, मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड शामिल हैं.
सीए ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि घरेलू क्रिकेट सीजन को बचाया जा सके और साथ ही भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज भी प्रभावित न हो. इनके अलावा उन खिलाड़ियों को भी एयरलिफ्ट करके दूसरी जगह पहुंचाया गया है, जो आस्ट्रेलिया-ए टीम और अगले महीने से शुरू होने वाली बिग बैश लीग में भाग लेने वाले हैं.
साउथ आस्ट्रेलिया ने रविवार को कहा था कि उसके यहां कोरोना के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं और सोमवार को इसकी संख्या 17 तक पहुंच गई थी. हालांकि मंगलवार को यह संख्या घटकर पांच तक आ गई है.
वेस्टर्न आस्ट्रेलिया, तस्मानिया और द नॉर्थन टैरीटरी की सरकारों ने अपनी सीमाओं को बंद करने का फैसला किया है. वहीं क्वींसलैंड ने एडिलेड से आने वाले लोगों के लिए दो सप्ताह का क्वारंटीन का नियम बनाया है.
तय समय पर होगी ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरीज
इन सरकारों के फैसले के बाद सीए और बीबीएल क्लब को अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें चार्टर विमान से उस जगह उन्हें पहुंचाने का फैसला किया गया, जहां उन्हें मैच खेलना है.
भारत के साथ होने वाली महत्वपूर्ण सीरीज को लेकर सीए पूरा एहतियात बरत रहा है. एडिलेड में कोरोना के ताजे मामले सामने आए हैं और इसके बावजूद सीए को यकीन है कि दोनों टीमों के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले अब तक के पहले दिन-रात के टेस्ट मैच को स्थानांतरित करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सीए ने सोमवार को कहा था कि वह यह सुनिश्चित करके चल रहा है कि पहला टेस्ट मैच एडिलेड में ही खेला जाएगा. सीए ने कहा कि वो अभी भी दोनों टीमों के बीच होने वाले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटा हुआ है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
PSL: लाहौर को मात देकर कराची किंग्स पहली बार बना चैंपियन, बाबर रहे जीत के हीरो
ENG Vs SA: तय समय पर होगी सीरीज, इस फैसले से कम हुई क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)