क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव केविन रॉबर्ट्स ने अपने पद से दिया इस्तीफा
केविन रॉबर्ट्स क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ पिछले 8 सालों से जुड़े थे और 2 साल पहले चीफ एग्जीक्यूटिव का कार्यभार उनको दिया गया था .
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव केविन रॉबर्ट्स ने आपने पद से आज इस्तीफा दे दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने उनका इस्तीफा मंज़ूर कर लिया है. अब निक हॉकले जो कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के चीफ एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रहे थे वो अंतरिम कार्यभार संभालेंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा है, "अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नए चीफ एग्जीक्यूटिव की खोज शुरू कर दी जाएगी क्योंकि कोरोना संकट के बाद क्रिकेट का नया सीजन शुरू होने वाला है."
आपको बता देते है कि केविन रॉबर्ट्स क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ पिछले 8 सालों से जुड़े थे और 2 साल पहले चीफ एग्जीक्यूटिव का कार्यभार उनको दिया गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया है कि कोरोना संकटकाल में बदलते हुए हालात में अगले वित्तिय वर्ष से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने प्लान्स में कुछ तबदील करना चाहता है और इसलिए ये बदलाव के बारे में सोंच विचार की गई है.
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक संकेत दिया गया था कि अगले एक साल में उनकी आमदनी 50 फीसदी तक कम हो सकती है और खिलाड़ियों की सैलरी पर उसका असर पड़ सकता है. सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर खिलाड़ी केविन रॉबर्ट्स से खुश नही थे.
फिलहाल सबकी नज़र क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बनी हुई है, क्यों कि अक्टूबर -नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर अभी भी आईसीसी ने कोई निर्णय नही लिया है और ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अगली मीटिंग से पहले आईसीसी को क्या बताया जाता है ये जानने के लिए बेचैन है क्रिकेट प्रेमी.