नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप पहले ही दुनिया के सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स पर रोक लगा चुका है. क्रिकेट में सबसे पहले पीएसएल यानी की पाकिस्तान क्रिकेट लीग पर रोक लगी वो भी उस समय जब टूर्नामेंट अपने प्लेऑफ में था. ऐसे में आईपीएल को भी 29 मार्च से रद्द कर 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया जहां अब इस टूर्नामेंट के भी रद्द होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. वहीं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजन दी हंड्रेड सीरीज भी तकरीबन रद्द हो चुकी है.


IPL रद्द होने पर BCCI को होगा 4037 करोड़ का नुकसान


जब बोर्ड ये फैसला ले रहा था कि अब से सिर्फ नेशनल सेलेक्टर ही बिजनेस क्लास में जाएंगे तभी कहीं न कहीं बोर्ड को भी ये पता था कि अगर आईपीएल रद्द होता है तो बोर्ड को कितने हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा. बोर्ड ने आईपीएल शुरू होने से पहले ये भी एलान कर दिया था कि इस बार जीत की रकम को आधा कर दिया गया है. ऐसे में एक रिपोर्ट के अनुसार अभी भी आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू 51000 करोड़ रूपये की है.


अब आईपीएल का होना इसिलए भी मुश्किल लग रहा है क्योंकि सरकार ने 14 अप्रैल तक सभी विदेशी वीजा कैंसिल किए हुए हैं. इससे सबसे बड़ी मुश्किल विदेशी खिलाड़ियों को है जो आईपीएल खेलने के लिए भारत आने वाले थे.


मैच का प्रसारण करने वाले स्टार इंडिया चैनल ने बीसीसीआई से आइपीएल के प्रसारण अधिकार के लिए पांच साल के लिए खरीदें हैं जो प्रत्येक वर्ष करीब 4037 करोड़ रुपये है. कुल मिलाकर देखा जाए तो आइपीएल के स्थगित होने की स्थिति में बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों को लगभग 5000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान होगा. इस दौरान फ्रेंचाइजियों को एड और और टिकटों से होने वाली कमाई का भी नुकसान होगा. बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की 26 प्रतिशत सालाना फीस उनके घरेलू बोर्ड को देते हैं. ऐसे में अगर आईपीएल नहीं होता है तो ये पैसे भी हाथ से जा सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई और गवर्निंग काउंसिल के बीच अभी भी मीटिंग होनी है जिसके बाद इसपर जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं.


ऐसे में आईसीसी की इस टूर्नामेंट पर पूरी तरह नजर है और अब वो इस मामले को देख रहे हैं.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हो सकता है 1318 करोड़ रुपये का नुकसान


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोरोना वायरस की चपेट में है और यहां बोर्ड को 1318 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. वहीं साल के अंत में होने वाला भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी रद्द हो सकती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जिक्यूटिव केविन रॉबर्ट्स का मानना है कि, फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. आगे आने वाले समय में ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं. लेकिन हम इस मामले में सलाहकार से बात कर रहे हैं जिससे ऐसे हालात से सामना किया जा सके.


विश्व युद्ध से ज्यादा इस बार होगा इंग्लैंड को नुकसान


इंग्लैंड ने अपने देश में चलने वाले सभी क्रिकेटिंग इवेंट्स पर रोक लगा दी है. ऐसे में बोर्ड पूरी तरह से कोरोना को रोकने की कोशिश में लगा हुआ है. इंग्लैंड के एक पत्रकार का कहना है कि इस बार कोरोना की वजह से इंग्लैंड को वो नुकसान होगा जो उसे दो विश्व युद्ध के दौरान भी नहीं हुआ था. यहां प्रोफेशनल क्रिकेट यानी की टेस्ट क्रिकेट को भी पूरी तरह से सस्पेंड कर दिया गया है.


आईपीएल में भी इंग्लैंड के कई खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे लेकिन अब टूर्नामेंट रद्द होने से खिलाड़ियों को लाखों का नुकसान होगा.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी वित्तीय घाटे की ओर


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस साल उम्मीद थी कि इस बार के पीएसएल से पैसे कमा सकेगा लेकिन कोरोना की मार ने बीच में ही टूर्नामेंट को रद्द करवा दिया जिससे अब बोर्ड को करोड़ो को नुकसान होने जा रहा है. वहीं 6 फ्रेंचाइजी भी नुकसान की ओर बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते बोर्ड को बांग्लादेश के साथ वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज को भी रद्द करना पड़ा. ऐसे में अब बोर्ड वित्तीय घाटे की तरफ तेजी से बढ़ रहा है


बता दें कि क्रिकेट बोर्ड्स के लिए आने वाले मैच और टूर्नामेंट काफी अहम होंगे क्योंकि सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड्स को पहले ही कोरोना के चलते इतना नुकसान हो चुका है. ऐसे में अगर आनेवाले समय में भी दूसरे देश के दौरे रद्द होते हैं या कोरोना का प्रकोप बढ़ता है तो बोर्ड्स के पास कोई और दूसरा रास्ता नहीं बचेगा. सभी को आने वाले अक्टूबर के महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में इस टूर्नामेंट को लेकर भी ये कहा जा रहा है कि कोरोना का असर इसपर भी हो सकता है.