नई दिल्ली: क्रिकेट चाहे बंद दरवाजे के बीच हो या खाली स्टेडियम में लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि भी किसी भी हालत में क्रिकेट खतरनाक है और ये हमारी जिंदगी से बड़ा नहीं है. बीसीसीआई ने गुरूवार को ये एलान किया था कि अगले आदेश तक आईपीएल को रद्द कर दिया गया है. अब हरभजन सिंह ने कहा है कि हमारी जिंदगी से बढ़कर क्रिकेट नहीं है.


हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि कोविड-19 से लड़ाई के लिए फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान को एक सीरीज खेलनी चाहिए. हरभजन ने कहा है कि इस समय क्रिकेट सबसे आखिरी चीज है.


हरभजन ने कहा, "इस समय मेरे दिमाग में क्रिकेट सबसे आखिरी की चीज है. मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं." उन्होंने कहा, "फंड जुटाने के और भी बहुत से तरीके हैं. जरूरी नहीं कि इसके लिए मैच खेला जाए. मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी क्रिकेट या खेल के बारे में सोच रहा होगा. यह काफी छोटी चीजें हैं. इस समय जिंदगी दाव पर है."


उन्होंने कहा, "हां क्रिकेट ने हमें काफी कुछ दिया है. मैं आज जो कुछ भी हूं वो क्रिकेट के कारण हूं. लेकिन यह समय क्रिकेट पर बात करने का नहीं है. हम लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं मैं इस समय इस पर बात करना पसंद करूंगा." इस बीमारी से जो माहौल बना है इसी के कारण इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के होने पर भी सवालिया निशान हैं.


इस पर हरभजन ने कहा, "एक आईपीएल और एक विश्व कप..अगर यह इस साल नहीं होते हैं तो इनसे क्या फर्क पड़ जाएगा? लेकिन अगर चीजें चलती रहीं तो हमारी जिंदगी खत्म हो जाएगी." ऑफ स्पिनर ने कहा, "हम हर चीज को हल्के में ले रहे हैं. लेकिन इस बीमारी ने हमें हर छोटी चीज के लिए शुक्रगुजार होना सिखाया है. अभी घर पर खाना बनता है तो सोचता हूं कि चलो खाना तो है. अगर आप स्वस्थ नहीं रहेंगे तो आप अपने पैसे, कार, घर का क्या करने वाले हैं."