On This Day: मिलिए उस पृथ्वी शॉ से, जिसने पहला शतक ठोकने में सचिन और कोहली को भी पीछे छोड़ा
आज ही के दिन क्रिकेट की दुनिया में साल 2018 में टीम इंडिया के एक युवा खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. पृथ्वी शॉ ने आज ही के दिन अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली पारी में शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था.
On This Day: क्रिकेट की दुनिया में हर रोज कोई न कोई ऐसा रिकॉर्ड बनता है जिसे सदियों तक याद रखा जाता है. वह रिकॉर्ड तब और अधिक खास हो जाता है जब उसे कोई युवा खिलाड़ी बनाए. आज चार अक्टूबर के दिन भी पिछले साल ऐसा ही एक रिकॉर्ड क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया के एक युवा बल्लेबाज ने बनाया था. आज ही के दिन साल 2018 में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच की पहली पारी में शतक लगाया था.
यह शतक इसलिए भी खास था क्योंकि शॉ से पहले यह कारनामा टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था. पहले मैच की पहली पारी में कोहली और सचिन जैसे महान खिलाड़ी भी शतक नहीं लगा पाए. इस लिहाज से पृथ्वी शॉ के लिए यह मैच बेहद खास रहा था.
कोहली और सचिन से भी निकले आगे
बता दें कि कोहली और सचिन ने जब अपना पहला टेस्ट खेला था तो वह भी पहली पारी में वह कारनामा नहीं कर पाए जो शॉ ने कर दिखाया था. सचिन की बात करें तो वह अपना पहला टेस्ट मैच 1989 में खेले थे. यह मैच कराची में खेला गया था. भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले की पहली पारी में सचिन केवल 15 रन ही बना पाए थे. वहीं टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. कोहली इस मैच की पहली पारी में सिर्फ चार रन ही बना पाए थे.
99 गेंदों पर शॉ ने जड़ा था शतक
पृथ्वी शॉ ने इस पारी में 99 गेंदों पर शतक लगाया था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 15 चौके जड़े थे. इस मैच में उन्होंने कुल 134 रन बनाए थे.
रणजी में भी डेब्यू मैच में जड़ा शतक
पृथ्वी शॉ ने न सिर्फ टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा है बल्कति उन्होंने ये कारनामा रणजी के डेब्यू मैच में भी किया है.रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शॉ ने राजकोट में 120 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने रणजी और अतंरराष्ट्रीय मैच के अलावा दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहला शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज
केवल यहीं नहीं वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का पहला शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. इस सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर है. उन्होंने 17 साल और 112 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में मैनचेस्टर में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था. पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया है. दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 1979 में दिल्ली में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 साल और 021 दिन की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक लगाया.
यह भी पढ़ें
नाथूलाः डोकलाम तक पहुंचने में सेना को लगेंगे सिर्फ 40 मिनट, भारत ने तैयार की सामरिक सड़क
INX मीडिया केसः पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई