जोहान्सबर्ग: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शनिवार को एक वर्चुअल अवार्ड समारोह में विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना. क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ-साथ डिकॉक को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला. वहीं लॉरा वोल्वार्ड्ट को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला. 2012 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले डिकॉक को करियर में दूसरी बार साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ जैक फॉल ने कहा, "डिकॉक और लॉरा ने बीते वक्त में देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. डिकॉक तीनों ही फॉर्मेट में टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं. वहीं लॉरा ने भी बीते वक्त में शानदार केल दिखाया है. 21 साल की इस खिलाड़ी को पिछले साल आईसीसी ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया था. ये उसकी प्रतिभा को दर्शाता है."

छह खिलाड़ी दो बार जीत चुके हैं क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डी कॉक दूसरी बार साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड पाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. डिकॉक से पहले मखाया नतिनी, कगिसो रबाडा, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और जैक्स कैलिस दो-दो बार इस अवार्ड को अपने नाम कर चुके हैं.

इस खिलाड़ी को मिला वनडे और टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड

तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगिदी को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी और साल का सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी चुना गया. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नार्जे को मेन्स न्यूकमर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही शबीम इस्माइल को टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामित किया गया जबकि बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा को महिला न्यूकमर ऑफ द ईयर चुना गया.

यह भी पढ़ें- 

ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड बोले- विराट कोहली से उलझना गेंदबाज़ों के लिए सही नहीं

पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने बताया- किस तरह 33 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ सच हुआ था सुनील गावस्कर का सपना