क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में छिड़ा विवाद और ज्यादा बढ़ गया है. ताजा विवाद की वजह से ना सिर्फ इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इसी महीने खेली जाने वाली सीरीज रद्द हो सकती है, बल्कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड पर मान्यता गंवाने का खतरा भी मंडरा रहा है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की सदस्य परिषद ने कहा है कि वह सरकार द्वारा सुझाए गए अंतरिम बोर्ड को नियुक्त नहीं करेगी.
परिषद के सरकार के खिलाफ जाने के फैसले के कारण उसे निलंबन झेलना पड़ सकता है. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि सीएसए के पास से इंग्लैंड के खिलाफ टीम उतारने का अधिकारी भी छिन जाए.
सीएसए की सदस्य परिषद और खेल मंत्रालय तथा खेल मंत्री नाथी एमथेथ्वा द्वारा प्रस्तावित अंतरिम बोर्ड के बीच बैठक हुई थी, जो अंजाम तक नहीं पहुंच नहीं सकी थी. वह कई मुद्दों पर एकमत नहीं हो सके थे. दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने पिछले महीने सीएसए को चलाने के लिए नौ सदस्यीय अंतरिम बोर्ड का गठन किया था. इसमें सीएसए के पूर्व अध्यक्ष हारून लोगार्ट भी शामिल हैं.
सीएसए ने जारी किया बयान
सीएसए ने एक बयान में लिखा, "सदस्य परिषद ने मंत्री को पत्र लिखा था जिसमें प्रस्तावित अंतरिम बोर्ड को लेकर कुछ मुद्दे उठाए थे. इसमें कई अनसुलझे मुद्दे, कार्यों को लेकर सहमति न होना, जिम्मेदारी और जवाबदेही की सीमा शामिल थी. इन सभी मुद्दों पर सहमति न बनने के कारण सदस्य परिषद और प्रस्तावित अंतरिम बोर्ड के बीच संबंध बिगड़ गए थे."
बता दें कि 27 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज खेली जाने हैं. इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाड़ी सोमवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अब इस पर सवालिया निशान लग गया है.
ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही टीम इंडिया ने जिम में पसीना बहाया, इस बात पर बेहद खुश हैं चहल
मुंबई इंडियंस की टीम में अगले सीजन से पहले होंगे बड़े बदलाव, अपनाया जाएगा यह तरीका