Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेस्ट मैच फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के लिए बल्ले से बेशक विश्व कप 2019 यादगार न रहा हो लेकिन उनसे मोहब्बत करने वाले फैन्स की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. दरअसल इस विश्वकप में धोनी को उनकी स्लो बैटिंग की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.


न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह एक बार फिर ऐसी ही स्थिति में थे, जब वह मैन्चेस्टर में भारत के लिए मैच 'फिनिशर' बन सकते थे. रविंद्र जडेजा की बेहतरीन पारी 59 गेंदों पर 77 रन की पारी के बाद धोनी पर निर्भर था कि वह भारत को जीत की तरफ ले जाएं. इस तरह की कठिन परिस्थितियों में धोनी ने एक बार फिर से धीमी पारी खेली. जब जीत की उम्मीद थी तब धोनी रन आउट हो गए और भारत मैच हार गया.


इसके बाद उनके सन्यास लेने को लेकर चर्चा शुरू हो गया. क्या धोनी का अंत आ गया है ? जैसे सवाल क्रिकेट गलियारों से लेकर आम लोगों तक के बीच आ गया. लेकिन धोनी के चाहने वाले उन्हें मैदान पर अभी और खेलते हुए देखना चाहते हैं. फैन्स और क्रिकेट जगत के कई बड़े हस्तियों ने ट्वीट कर उन्हें अभी सन्यास न लेने की सलाह दी.


फैन्स के लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दो हैसटेग के साथ ट्वीट कर रहे हैं. पहला #ThankYouMSD और दूसरा #DhoniForever.


सिर्फ आम लोग नहीं कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी धोनी का समर्थन कर रहे हैं. ऐसा ही एक नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर गिलक्रिस्ट का है. उन्होंने कहा कि, ' मुझे नहीं पता कि आप आगे कब तक खेलोगे लेकिन आपने जितना भी खेल को दिया उसके लिए आपका बहुत शुक्रिया. मैं आपके धीरज रखने के तरीके और खुद में विश्वास का कायल हूं.'





देश के सबसे सफल कप्तानों में शुमार गांगुली ने कहा, ‘‘ ऐसा कभी कभार होता है और मैं इससे ज्यादा चिंतित नहीं हूं. हां, धोनी पहले भी ऐसी स्थिति का सामना कर चुके हैं. पिछले साल भी जब वह इंग्लैंड आये थे तो स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे.’’गांगुली ने कहा कि धोनी के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर शक करना सही नहीं है.


बता दें कि धोनी ने हालांकि अभी सन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है. टीम के कप्तान विराट ने भी मैच के बाद कहा कि उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा है. धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाजों और कप्तानों में हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैम्पियन्स ट्रॉफी जीता है.


यह भी देखें