नई दिल्ली: क्रिकेट विश्वकप 2019 का आगाज 30 मई से हो रहा है. क्रिकेट फैन्स अपनी-अपनी टीमों को जिताने के लिए तैयार हैं. भारतीय क्रिकेट फैन्स भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बार का विश्वकप इंग्लैंड में हो रहा है और टीम इंडिया एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार है.


पहला मैच कब खेला जाएगा


भारतीय टीम फाफ डुप्लेसिस के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ अपने विश्वकप दावेदारी का आगाज करेगी. 5 जून को साउथथैम्पटन के मैदान पर दोनों टीमें आपस में भिड़ेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस बार काफी स्ट्रोंग टीम है लेकिन बड़े मुकाबलों में हारने के कारण उसे 'चोकर्स' का खिताब मिला हुआ है. हालांकि दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद की जा सकती है.


दोनों टीमों में कौन है मजबूत 


हाल में ही खत्म हुए आईपीएल में टीम इंडिया में विश्वकप के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली समेत सभी बल्लेबाज जैसे रोहित शर्मा और शिखर धवन शानदार फॉर्म में दिखे.


साथ ही गेंदबाजी आक्रमण की धुरी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने भी आईपीएल में प्रभावी प्रदर्शन किया. हालांकि, भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन वह इंग्लैंड की सपाट पिचों पर अपना कमाल दिखा सकते हैं.


वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम भी बेहतरीन है. बल्लेबाजी के साथ-साथ उसका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी बेहतरीन है. उनके पास जहां डुप्लेसिस, क्विंटन डिकॉक और हासिम अमला जैसे बल्लेबाज हैं तो वहीं डेल स्टेन, कगिसो रबाडा और इमरान ताहिर उनकी गेंदबाजी की धार हैं. डुप्लेसिस और डिकॉक का आईपीएल में बल्ला जमकर चला है.


डिकॉक आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. इसक अलावा डुप्लेसिस ने 12 आईपीएल मैचों में 396 रन बनाने में रहे थे. वहीं, स्पिनर ताहिर और तेज गेंदबाज रबाडा ने आईपीएल में अपनी गेंदों से जमकर कहर बरपाया था. ताहिर ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए जबकि रबाडा दूसरे नंबर पर रहे.


विश्‍व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्‍मद शमी.


यह भी देखें