Three Cricket Matches On New Year: 1 जनवरी, 2025 का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी खास होगा. इस दिन फैंस को एक या दो नहीं बल्कि तीन क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे. न्यू ईयर का दिन और फैंस के लिए क्रिकेट मैच एक अलग ही कॉम्बिनेशन होगा. तीनों मैच टी20 फॉर्मेट में देखने को मिलेंगे. तो आइए जानते हैं कि आप तीनों मैच कहां और कैसे देख पाएंगे.
न्यू ईयर के दिन खेले जाने वाले तीनों मैच
बता दें कि न्यू ईयर के दिन ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2024-25 में दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. इसके अलावा एक मुकाबला न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले सुपर स्मैश में देखने मिलेगा.
बिग बैश लीग: 01 जनवरी को बिग बैश लीग में दो मुकाबले होंगे. पहला मैच होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी. फिर दिन का दूसरा मैच ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच होगा. भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर में 1:45 बजे से शुरू होगा.
भारत में कहां देखें लाइव?
बिग बैश लीग 2024-25 के मुकाबले में भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किए जाएंगे. इसके अलावा मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए होगी.
सुपर स्मैश लीग: न्यूजीलैंड में खेली जा रही सुपर स्मैश लीग में 01 जनवरी, बुधवार को नार्थन नाइट्स और वेलिंगटन के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह 8:55 बजे से होगी.
भारत में कहां देखें लाइव?
सुपर स्मैश के मुकाबले में भारत में टीवी पर लाइव प्रसारित नहीं किए जाएंगे. लेकिन आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मुकाबले देख सकते हैं. फैन कोड पर आपको सुपर स्मैश के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी. इस तरह आप न्यू ईयर के दिन तीन मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए न्यू ईयर खास होने वाली है.
ये भी पढ़ें...
2025 का पहला मैच किस टीम के खिलाफ खेलेगा भारत? यहां एक क्लिक में जानें जवाब