IPL 2022: मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है सबसे बड़ी जीत, ये हैं टूर्नामेंट के 10 बड़े रिकॉर्ड
IPL 2022 का आगाज 26 मार्च से हो रहा है. इस दिन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है. ओपनिंग मैच पिछले IPL की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रनर-अप कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. IPL के हर सीजन में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. इस बार भी कई रिकॉर्ड होंगे जो टूटने के कगार पर होंगे और कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होंगे जिनका टूटना मुश्किल होगा. यहां हम ऐसे ही 10 बड़े IPL के रिकॉर्ड्स आपको बताने जा रहे हैं.
1. सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड: यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है. IPL 2017 में मुंबई ने दिल्ली को 146 रन के विशाल अंतर से मात दी थी. यह रिकॉर्ड पिछले 5 सीजन से नहीं टूट पाया है.
2. टीम का सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के नाम दर्ज है. RCB ने IPL 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे. पिछले 9 सीजन से यह रिकॉर्ड बरकरार है.
3. लोवेस्ट टोटल: यह रिकॉर्ड भी RCB के नाम ही दर्ज है. IPL 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ RCB की पूरी टीम महज 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
4. सबसे ज्यादा रन: यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली अब तक IPL में 6283 रन बना चुके हैं. वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद शिखर धवन से 499 रन आगे है.
5. सर्वोच्च स्कोर: क्रिस गेल ने IPL 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन की पारी खेली थी. यह अब तक IPL का सर्वोच्च स्कोर बना हुआ है.
6. सबसे ज्यादा छक्के: यह रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम ही दर्ज है. गेल ने IPL में 357 छक्के जड़े हैं. वह दूसरे नंबर पर मौजूद एबी डिविलियर्स से 106 छक्के आगे हैं.
7. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन: विराट कोहली ने IPL 2016 में 973 रन बनाए थे. यह अब तक एक सीजन में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.
8. सबसे ज्यादा विकटें: लसिथ मलिंगा IPL में सबसे ज्यादा विकटें लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने कुल 170 विकटें चटकाईं हैं. ड्वेन ब्रावो इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. वह 167 विकेट ले चुके हैं.
9. एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट: हर्षल पटेल ने पिछले साल IPL में 32 विकटें चटकाईं थीं. यह एक IPL में किसी गेंदबाज द्वारा ली गईं सबसे ज्यादा विकटें थीं.
10. विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार: यह रिकॉर्ड महेन्द्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. उन्होंने अब तक IPL में विकेट के पीछे कुल 161 शिकार किये हैं. वह दूसरे नंबर पर मौजूद दिनेश कार्तिक से 14 शिकार आगे हैं.
यह भी पढ़ें..
Watch: मोटरसाइकिल रेस शुरू होने के ठीक पहले हुआ भयानक हादसा, बाइक ने हवा में खाई 9 पलटी
IPL में इन गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप पर हैं हरभजन सिंह