IPL 2024: इस सीजन इन 10 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, तूफानी प्रदर्शन से मचा सकते हैं सनसनी
IPL 2024: आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले कई डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कमर कस चुके हैं. यहां जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में, जिनपर आईपीएल में सबकी नजरें टिकी रहेंगी.
IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और ये टूर्नामेंट 26 मई तक चलेगा. कुछ महीने पहले हुए ऑक्शन में टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को ट्रेड किया, किसी टीम को नया कप्तान मिला है तो कोई युवा खिलाड़ी खूब महंगा बिकने के कारण चर्चाओं में आया है. यहां आइए जानते हैं उन 10 खिलाड़ियों के बारे में जिन पर आईपीएल 2024 में सबकी नजरें टिकी रहेंगी.
1. मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2015 के बाद इस लीग में खेलते हुए नहीं देखा गया है, लेकिन आईपीएल 2024 में वो धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनपर एक तरफ सबसे महंगे खिलाड़ी होने का दबाव होगा, वहीं उनकी 8 साल बाद इस लीग में वापसी हो रही होगी, इसलिए सब देखने के इच्छुक होंगे किस स्टार्क कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं.
2. पैट कमिंस
पैट कमिंस को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2016 की चैंपियन टीम ने कमिंस को आगामी आईपीएल सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया है. चूंकि कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, ऐसे में सबकी नजरें कमिंस पर होंगी कि वो SRH की किस्मत बदल पाते हैं या नहीं.
3. हर्षल पटेल
हर्षल पटेल आईपीएल 2024 के ऑक्शन में काफी चर्चा का कारण बने क्योंकि पंजाब किंग्स ने उनपर 11.75 करोड़ की बोली लगाई थी. पटेल 2021 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. हालांकि उन्हें आईपीएल 2023 में केवल 14 विकेट से संतोष करना पड़ा था, लेकिन इस बार पंजाब की टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी.
4. समीर रिज़वी
समीर रिज़वी का नाम तब सामने आया जब आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर 8.40 करोड़ की बोली लगाई थी. वो ऑक्शन में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ना खेलने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. समीर डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार तेजी से रन बनाने के कारण लोकप्रिय हुए हैं और अंडर-19 लेवल पर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
5. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वो आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे. कुछ दिन पहले खबर सामने आई कि पंत दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कप्तान के रूप में वापसी करने वाले हैं.
6. हार्दिक पांडया
गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन से ट्रेड किया था. इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात ये है कि अगले सीजन में पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे और 5 ट्रॉफी जीतने वाले रोहित शर्मा उनके अंडर खेलेंगे. यह देखने योग्य बात होगी कि पांड्या मुंबई के कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं.
7. रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण चर्चा का विषय बने थे. रचिन को ऑक्शन में CSK ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. चूंकि रचिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें अपना आईपीएल डेब्यू करते देखना दर्शकों के लिए मनमोहक दृश्य साबित हो सकता है.
8. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेलते हुए 625 रन बनाए थे, जिनमें एक शतकीय पारी भी शामिल थी. मगर जायसवाल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिस लय में नजर आए हैं, उससे पता चलता है कि वो आगामी आईपीएल सीजन में कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकते हैं. इस बार उनके बल्ले से खूब रनों की बरसात हो सकती है.
9. रिंकू सिंह
आईपीएल 2024 के बड़े स्टार्स में से एक रहे रिंकू सिंह ने पिछले सीजन यश दयाल के ओवर में 5 छक्के लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. रिंकू उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू कर चुके हैं और वहां भी निरंतर तेज पारियां खेलकर उन्होंने अपना लोहा मनवाया है. रिंकू अगले सीजन में भी KKR के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और उनकी मैच फिनिशिंग पारियों को देखने के लिए दर्शक एक बार फिर उत्साह से भरे होंगे.
10. अरशिन कुलकर्णी
अर्शिन कुलकर्णी कुछ महीने पहले हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में आए थे. वो एक ऑल-राउंडर हैं और वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी में 189 रन बनाने के साथ-साथ उन्होंने 7 विकेट भी झटके थे. उन्हें आईपीएल 2024 के लिए LSG ने अपने साथ जोड़ा है.
यह भी पढ़ें:
Rohit Sharma: आ गया रोहित शर्मा के रिटायर होने का समय? क्या टूट जाएगा करोड़ों फैंस का दिल