IND vs USA Fans Chanting For Virushka: विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहने वाले देश-विदेश हर जगह हैं. उनके चाहने वाले बस एक बार कोहली को देखने का इंतजार करते हैं और उनके साथ मस्ती करने के मूड में रहते हैं. ऐसा ही नजारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में देखने को मिला, जहां भारत का मुकाबला अमेरिका से था. भारत ने यह मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच के दौरान स्टैंड्स में खड़े फैंस ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को देखकर उनसे जुड़े मजेदार नारे लगाने शुरू कर दिए.


स्टैंड्स में लगे कोहली और अनुष्का से जुड़े मजेदार नारे
भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान जब विराट कोहली बाउंड्री पर खड़े थे तो स्टैंड्स में मौजूद कोहली के फैंस उन्हें देखकर उत्साहित हो गए. इसके बाद फैंस ने उन्हें देखकर मजेदार नारे लगाने शुरू कर दिए. सबसे पहले उन्होंने नारा लगाया- "10 रुपए की पेप्सी, कोहली भाई सेक्सी". फिर इसके बाद फैंस ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा से जुड़ा मजेदार नारा लगाया- "दिवाली हो या होली, अनुष्का लव कोहली".


इस नारे पर कोहली की तरफ से कोई निगेटिव रिएक्शन नहीं आया और कोहली ने अपनी फील्डिंग पर ध्यान लगाए रखा. यह नारा सुनने में काफी मजेदार था. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.






टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार डक आउट हुए विराट कोहली
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक तीन मैच खेले हैं. इन तीनों मैचों में उनके बल्ले से कोई करिश्माई पारी नहीं निकली. इसके अलावा कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में अमेरिका के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे. इससे पहले विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में कभी इस तरह डक आउट नहीं हुए थे.


टी20 वर्ल्ड कप के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं विराट कोहली
विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू साल 2012 में हुआ था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 28 पारियां खेली हैं, जिसमें 130.52 के स्ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 89 रन है. वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. इसके अलावा उन्हें दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया है. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2014 में और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 में.


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup History: कब हुई थी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत? जानें किसने और कहां जीता था पहला खिताब