श्रीलंका क्रिकेट ने आज अपने खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की जहां किस टीम को दौरे के लिए चुना जाएगा इसपर बात की गई. ये टीम पाकिस्तान दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों का सीरीज खेलेगी. इसकी शुरूआत 27 सितंबर हो रही है जो 9 अक्टूबर तक चलेगी. इन सभी बातों को श्रीलंका क्रिकेट ने एक मीडिया रिलीज के तहत दिया.
मीटिंग का मकसद ये भी था जिससे प्लेयर्स को पहले ही वहां की सिक्योरिटी को लेकर बताया जा सके. वहीं इस दौरे पर कौन खिलाड़ी जाना चाहते हैं और कौन नहीं इसको लेकर भी निर्णय लेना था. हालांकि इसमें खिलाड़ियों को बता दिया गया था कि ये उनपर निर्भर करता है कि वो इस दौरे पर जाना चाहते हैं या नहीं.
श्रीलंका के पूर्व एयरफोर्स कमांडर, मार्शल एयर रोशन गूनीटीलेके जो श्रीलंका क्रिकेट के चीफ सिक्योरिटी एडवाइजर भी हैं उन्होंने खिलाड़ियों को पाकिस्तान के सिक्योरिटी और वहां प्लान्स को लेकर भी बात की. वहीं ये भी बताया गया कि श्रीलंका की टीम वहां कहां रहेगी.
इस लिस्ट में जो श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे के लिए नहीं जा रहे हैं. उनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं.
निरोशन डिकवेला
कुसल जनिथ परेरा
धनंजय डी सिल्वा
थिसारा परेरा
अकिला धनंजया
लसिथ मलिंगा
एंजिलो मैथ्यूज
सूरंगा लकमल
दिनेश चांडीमल
दिमुथ करुणारत्ने
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान दौरे पर रवाना होने से पहले श्रीलंका के 10 क्रिकेटरों ने नाम लिया वापस, सिक्योरिटी का है मामला
ABP News Bureau
Updated at:
09 Sep 2019 09:26 PM (IST)
पाकिस्तान दौरे पर रवाना होने से पहले श्रीलंका खिलाड़ियों को बोर्ड ने पहले ही सचेत कर इस बात की जानकारी दे दी कि जो खिलाड़ी सिक्योरिटी को लेकर इस दौरे पर नहीं जाना चाहता वो अपना नाम वापस ले सकता है. इसी को देखते हुए अब 10 खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -