एक्सप्लोरर
36 रनों के भीतर ही गिर गए 10 विकेट, बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
कप्तान लिन ने कहा कि हम इस साल ऐसे पोजिशन में कई बार आ चुके हैं. मैं अपनी टीम के इस प्रदर्शन को कवर करना नहीं चाहता लेकिन ये बेहद खराब था.
![36 रनों के भीतर ही गिर गए 10 विकेट, बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड 10 wickets for 36 runs brisbane heat register unwanted record in big bash league watch 36 रनों के भीतर ही गिर गए 10 विकेट, बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/01/daniel-christian.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बैश लीग में इस साल की टॉप टीम की अगर बात करें तो ये नाम ब्रिसबेन हीट का है. मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ पॉवरप्ले में चेस के दौरान इस टीम ने 84 रन बनाए जहां ये लग रहा था कि टीम 156 रनों को चेस कर लेगी. ओपनर शैम हीजलेट ने 56 और लिन ने 41 रन बनाए. दोनों बल्लेबाज काफी बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे थे. तभी अचानक टीम ने 4 गेंदों के भीतर 3 विकेट गंवा दिए. लेकिन टीम के साथ इससे भी बुरा तब हुआ जब टीम ने 36 रनों के भीतर ही 10 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 120 रनों पर ऑल आउट हो गई. ओपनर्स के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी दो अंकों मे ंरन नहीं बना पाया.
बता दें कि बिग बैश लीग के इतिहास में ये किसी टीम के जरिए सबसे खराब प्रदर्शन है. ब्रिसबेन हीट के इस हार के बाद अब टीम का नॉकआउट स्टेज में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है. कप्तान क्रिस लिन ने अपने इस प्रदर्शन को मैच के बाद बेहद खराब बताया.
उन्होंने कहा कि हम इस साल ऐसे पोजिशन में कई बार आ चुके हैं. मैं अपनी टीम के इस प्रदर्शन को कवर करना नहीं चाहता लेकिन ये बेहद खराब था. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी यहां पहली बार नहीं खेल रहे न ही दूसरी बार बल्कि 5 सालों से से खेल रहे हैं. लिन के मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान उनकी टीम सबकुछ ठीक करती है लेकिन मिडल में आकर न जाने टीम को क्या हो जाता है. ऐसे में हमारी पूरी ट्रेनिंग बर्बाद हो जाती है. हमें इसे बदलना होगा.7 for 7 in under 60 seconds.
Enjoy the ride 🎢 #BBL09 pic.twitter.com/mAVFGbRFZx — KFC Big Bash League (@BBL) January 19, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)