बेंगलुरूः भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 फॉरमेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय हैं. धोनी ने बांग्लादेश के साथ बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए टी-20 विश्व कप के ग्रुप मुकाबले के दौरान यह आंकड़ा पार किया.



धोनी ने अब त 66 मैचों में 1008 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 48 नाबाद है.



टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे अधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं. कोहली ने 41 मैचों में 52.50 के औसत से अब तक कुल 1470 रन बनाए हैं. 90 उनका व्यक्तिगत श्रेष्ठ योग है.



कोहली और धोनी के अलावा रोहित शर्मा ने 58 मैचों में 1237, सुरेश रैना ने 60 मैचों में 1193 और युवराज सिंह ने 54 मैचों में 1113 रन बनाए हैं.



टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत की ओर से अब तक सिर्फ दो शतक लगे हैं. भारत के लिए इस फारमेट में सबसे बड़ी 106 रनों की पारी रोहित ने खेली है जबकि रैना ने 101 रन बनाए हैं.