11 छक्के और 5 चौके, रियान पराग ने जड़ा तूफानी शतक; 131 रनों की पारी से आलोचकों को दिया करारा जवाब
Deodhar Trophy 2023: नॉर्थ जोन के खिलाफ रियान पराग ने सिर्फ 102 गेंदों में 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 5 चौके निकले.
![11 छक्के और 5 चौके, रियान पराग ने जड़ा तूफानी शतक; 131 रनों की पारी से आलोचकों को दिया करारा जवाब 11 sixes 5 fours Riyan Parag century Gave a befitting reply to critics by 131 runs in deodhar trophy North Zone vs East Zone 11 छक्के और 5 चौके, रियान पराग ने जड़ा तूफानी शतक; 131 रनों की पारी से आलोचकों को दिया करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/270afac2e0304767214e32d691d28c551672237838113625_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deodhar Trophy 2023, Riyan Parag Century: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर रियान पराग ने बल्ले से कोहराम मचा दिया है. 2023 देवधर ट्रॉफी में ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए रियान पराग ने नॉर्थ जोन के गेंदबाजों को धज्जियां उड़ा दीं. रियान पराग ने सिर्फ 102 गेंदों में 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 5 चौके निकले. पराग ने इस शतकीय पारी से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
84 गेंदों में जड़ा शतक
छह नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने 50 ओवर के इस मैच में सिर्फ 84 गेंदों में शतक जड़ा. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 8 छक्के निकले. रियान पराग जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उनकी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 57 रन था. पराग ने छठे विकेट के लिए कुशाग्र के साथ मिलकर 235 रनों की साझेदारी की. कुशाग्र ने 87 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली.
HUNDRED FOR RIYAN PARAG!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2023
Hundred from just 84 balls with 4 fours & 8 sixes in Deodhar Trophy when East Zone was in big trouble with 57 for 5, what a knock. pic.twitter.com/4XbQUIdSLB
फ्लॉप रहा था रियान पराग की टीम का टॉप ऑर्डर
रियान पराग की टीम यानी ईस्ट जोन का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा था. ओपनर अभिमन्यू ईश्वरन 10, उतकर्ष सिंह 11, विराट सिंह 02, सुब्रांशु सेनापति 13 और कप्तान सौरभ तिवारी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद रियान पराग ने आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल से उबारा. रियान पराग की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
A 100* off 84 balls when East Zone was 57/5. Brilliant from Riyan Parag. 🔥👏 pic.twitter.com/f3V1YQIUYF
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 28, 2023
Riyan Parag played the innings of his cricket career so far...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2023
131 runs from just 102 balls including 5 fours & 11 sixes when West Zone was 57/5 in Deodhar Trophy. pic.twitter.com/ksX6GYiA7V
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)