12.5 करोड़ सैलरी और 21 हजार अलाउंस? गौतम गंभीर को हेड कोच बनने पर मिलेगी मोटी रकम
BCCI ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है. मंगलवार को BCCI ने इसका एलान किया. गंभीर टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे.
![12.5 करोड़ सैलरी और 21 हजार अलाउंस? गौतम गंभीर को हेड कोच बनने पर मिलेगी मोटी रकम 12.5 crore salary and 21 thousand allowance Gautam Gambhir will get huge amount as team india head coach 12.5 करोड़ सैलरी और 21 हजार अलाउंस? गौतम गंभीर को हेड कोच बनने पर मिलेगी मोटी रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/64820cf9490a520fe70de8cc70fc64611720714318255143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India New Head Coach Gautam Gambhir Salary: 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर को BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है. गौतम गंभीर टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. मंगलवार को बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया.
गंभीर जब से भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं, हर कोई बस यही जानना चाहता है कि आखिर उनकी सैलरी कितनी होगी. साथ ही फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि गंभीर कितने समय तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे. बता दें कि गंभीर ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब जिताया. केकेआर के चैंपियन बनने के बाद से ही गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाए जाने की मांग हो रही थी.
अभी सैलरी कॉन्ट्रैक्ट नहीं हुआ साइन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौतम गंभीर ने अभी सैलरी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. अभी यह भी साफ नहीं है कि वो कितने समय तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे. हालांकि, जब राहुल द्रविड़ के बाद नया कोच तलाशना शुरू किया गया था तो बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि नए कोच की सैलरी उसके अनुभव के आधार पर होगी. वहीं गंभीर के कार्यकाल की बात करें तो वो भी अभी तय नहीं है. पर रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर 2027 वनडे विश्व कप तक टीम इंडिया के कोच रह सकते हैं.
गंभीर को मिल सकते हैं 12.5 करोड़ रुपये
गंभीर ने भले ही अभी सैलरी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, लेकिन उनकी सैलरी को लेकर कई रिपोर्ट आ चुकी हैं. ताजा रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर को 12.5 करोड़ रुपये सालाना मिल सकते हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर को विदेशों दौरों पर 21 हजार रुपये डेली अलाउंस टीम के साथ बिजनेस क्लास यात्रा और शीर्ष स्तरीय सुविधाओं में आवास मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)