IPL 2025 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के बिके 12 खिलाड़ी, जानें किसे मिला सबसे ज्यादा पैसा
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ी बिके. इसमें ऑस्ट्रेलिया के 12 प्लेयर शामिल रहे. अकेले पंजाब किंग्स ने पांच कंगारुओं को खरीदा.
![IPL 2025 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के बिके 12 खिलाड़ी, जानें किसे मिला सबसे ज्यादा पैसा 12 Australian players sold in IPL 2025 auction know who got most money IPL 2025 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के बिके 12 खिलाड़ी, जानें किसे मिला सबसे ज्यादा पैसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/d71a20e835635d5ab1e0ead2b600b10a1732604002832143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2025 Mega Auction, Australian Players List: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने दिल खोलकर पैसा खर्चा किया. इस बार की नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके, जिसमें 62 विदेशी प्लेयर्स शामिल रहे. आईपीएल 2025 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कुल 12 खिलाड़ी बिके हैं. इसमें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सबसे महंगे रहे.
नीलामी में इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को खरीदा गया
जोश हेजलवुड- 12 करोड़ रुपये- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
मिचेल स्टार्क- 11.75 करोड़ रुपये- दिल्ली कैपिटल्स
मार्कस स्टोइनिस- 11 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स
मिचेल मार्श- 3.40 करोड़ रुपये- लखनऊ सुपर जायंट्स
ग्लेन मैक्सवेल- 4.20 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स
एडम जम्पा- 2.40 करोड़ रुपये- सनराइजर्स हैदराबाद
जोश इंग्लिस- 2.60 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स
टिम डेविड- 3 करोड़ रुपये- आरसीबी
स्पेंसर जॉनसन- 2.80 करोड़ रुपये- कोलकाता नाइट राइडर्स
आरोन हार्डी- 1.25 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स
नाथन एलिस- 2 करोड़ रुपये- चेन्नई सुपर किंग्स
जावियर बार्लेट- 80 लाख रुपये- पंजाब किंग्स
इन टीमों ने नहीं खरीदा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
हैरानी की बात यह रही कि आईपीएल 2025 की नीलामी में कुछ टीमें ऐसी रहीं, जिन्होंने एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं खरीदा. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की नीलामी में एक भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को नहीं खरीदा है.
बिहार के वैभव रहे सबसे युवा खिलाड़ी
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान राॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल के इतिहास में नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह आईपीएल के सबसे कम उम्र के करोड़पति भी बन गए हैं. नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा.
नीलामी में खर्च हुए 639.15 करोड़ रुपये
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ी बिके. इस दौरान सभी 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. मेगा ऑक्शन में कुल 62 विदेशी खिलाड़ी बिके. वहीं सभी टीमों ने कुल 8 बार RTM का इस्तेमाल किया. तीन खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें 20 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली. इसमें श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये और वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये मिले.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)