13 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, ODI में दोहरा शतक लगाने वाले बने थे पहले बल्लेबाज़
Sachin Tendulkar: 24 फरवरी, 2010 में सचिन तेंदलुकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट दोहरा शतक लगाया था. सचिन ODI में 200 का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे.
Sachin Tendulkar ODI Double Hundred: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 13 साल पहले आज ही के दिन वनडे क्रिकेट में इतिहास रचा था. 24 फरवरी, 2010 में वो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे. सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम किया था. इस मैच में तेंदुलकर ने 147 गेंदों में 25 चौके और 3 छक्कों की मदद से 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 136.05 का रहा था.
बीसीसीआई ने शेयर किया खास वीडियो
सचिन तेंदुलकर के इस खास दोहरे शतक को याद करते हुए बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में तेंदुलकर के दोहरा शतक पूरा करने की झलक दिखाई दी. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “2010 में इस दिन सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था.”
अगर आप सचिन की इस शानदार पारी को दोबारा देखना चहाते हैं, तो बीसीसीआई की ओर एक लिंक भी शेयर किया गया, जिसमें तेंदुलकर की इस पारी की पूरी हाइलाइट्स है. वनडे के अलावा सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 6 बार 200 का आंकड़ा पार किया है.
#OnThisDay in 2010, @sachin_rt created history by becoming the 1st batsman to score a 200 in ODIs. 🇮🇳👏
— BCCI (@BCCI) February 24, 2020
Relive the knock 👉 https://t.co/yFPy4Q1lQB pic.twitter.com/F1DtPmo2Gm
ऐसा रहा मास्टर ब्लास्टर का इंटरनेशनल करियर
सचिन तेंदुलकर मे अपने करियर में कुल 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. टेस्ट में उन्होंने 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उन्होंने 6 दोहरे शतक भी जड़े हैं. वनडे में उन्होंने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े हैं. इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल रहा है. वहीं अपने इकलौते टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 10 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...