14 साल के प्रियांशु मौलिया ने खेली 556* रनों की शानदार पारी
बड़ौदा के अंडर 14 टूर्नामेंट में प्रियांशु मौलिया ने नाबाद 556 रनों की पारी खेल इतिहास रच दिया.
टीम इंडिया के विश्वकप 1983 के हीरो मोहिन्दर अमरनाथ के एक 14 साल के शिष्य ने ऐसा कारनामा कर दिया है जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं पाते. जी हां, बड़ौदा के अंडर 14 टूर्नामेंट में प्रियांशु मौलिया ने नाबाद 556 रनों की पारी खेल इतिहास रच दिया. खबरों के मुताबिक मोहिंदर अमरनाथ इस युवा सितारे के मेंटोर हैं.
डी के गायकवाड अंडर-14 दो दिनी टूर्नामेंट में पहले विरोधी टीम के चार विकेट झटकाए जिसकी मदद से योगी अकादमी की टीम कुल 52 रनों पर सिमट गई. इसके बाद उन्होंने मोहिंदर लाला अमरनाथ अकादमी के लिए शानदार 556 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिला दी.
मीडिया चल रही खबरों के मुताबिक 1983 विश्व कप के फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे मोहिंदर अमरनाथ खुद प्रियांशु के लिए मेंटोर की भूमिका निभाते हैं.
प्रियांशु ने ये अविश्वसनीय पारी खेलकर इसे साबित भी कर दिया कि वो एक दिग्गज से क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं. प्रियांशु ने अपनी नाबाद 556 रन की पारी के लिए सिर्फ 319 गेंद खेलीं. जिसमें उन्होंने 98 चौके और 1 छक्का भी लगाया.
उनकी इस पारी की मदद से उनकी टीम ने महज़ चार विकेट खोकर 826 रन बनाए.
इससे पहले पिछले साल इसी टूर्नामेंट में प्रियांशु ने दोहरा शतक लगाया था. वहीं मोहिंदर अमरनाथ ने भी इस उभरते हुए सितारे की तारीफ करते हुए कहा, 'जब मैंने इसे पहली बार देखा तो मुझे लगा कि मैं किसी स्पेशल टैलेंट को देख रहा हूं. उसके पास शानदार टैलेंट है और वो वक्त और मौके के साथ और परिपक्व होगा. मुझे उसका जुनून भी बेहद पसंद है.
अपनी इस बेमिसाल पारी के बाद प्रियांशु ने ये भी कहा कि वो अपना स्वाभाविक खेल खेल रहे थे क्योंकि गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा था. यह संतोषजनक पारी थी. हालांकि वो चार-पांच मौकों पर बीट भी हुए.