एक्सप्लोरर
Advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुनी गई 15 साल की शेफाली वर्मा, 10 साल पहले सचिन की झलक के बाद खेलना शुरू किया क्रिकेट
शेफाली हरियाणा की 15 साल की खिलाड़ी हैं जिनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच के लिए चयन हुआ है, शेफाली ने 10 साल पहले सचिन को देखकर खेलना शुरू किया था.
पांच साल पहले हरियाणा की शेफाली वर्मा ने एक बेहद ही भीड़भाड़ वाले मैदान पर सचिन तेंदुलकर की एक छोटी सी झलक देखी थी. उस एक झलक ने शेफाली को आज क्रिकेटर बना दिया. गुरूवार को 15 साल की इस क्रिकेटर का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हो गया. शेफाली ने जब तेंदुलकर को उस वक्त देखा था तो वो काफी स्पेशल मैच था क्योंकि सचिन उस दिन अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे.
शेफाली ने कहा, '' जितने लोग सचिन सर को देखने के लिए अंदर थे उतने ही बाहर भी इंतजार कर रहे थे. उस वक्त ही मुझे इस बात का एहसास हुआ कि भारत में क्रिकेट कितनी बड़ी चीज है. खास कर तब जब आप सचिन जैसा नाम हों.
शेफाली ने कहा कि वो उस दिन को कभी भूल नहीं सकती क्योंकि उनका क्रिकेट का सफर वहीं से शुरू हुआ था और जब उनका चयन दक्षिण अफ्रीका में होने जा रहे टी20 सीरीज के लिए हो गया हो तो उनसे ज्यादा खुश कोई और नहीं है.
शेफाली तब सुर्खियों में आई जब उन्होंने एक इंटर स्टेट टूर्नामेंट में 56 गेंदों में नागालैंड के खिलाफ 128 रनों की बेहतरी पारी खेली. हालांकि सेक्टर्स की नजर उनपर तब गई जब उन्होंने महिला टी20 चैलेंज यानी की जयपुर में 31 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली.
बता दें कि हरियाणा में इस बार खुशी की लहर है और मोहित शर्मा और चहल से भी ज्यादा खुशी लोगों को इस 15 साल की महिला क्रिकेटर के सेेलेक्शन के लिए हो रहा है. बता दें कि शेफाली अभी तक की सबसे युवा खिलाड़ी हैं जिनका चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion