Mumbai Terror Attack: भारत के इतिहास में सबसे बड़े आतंकी हमले में से एक 26 नवंबर 2008 में हुआ मुंबई का आतंकी हमला था. इस आतंकी हमले को 26/11 के नाम से जाना जाता है. उस आतंकी हमले में 160 लोग मारे गए थे, और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 10 आंतकवादियों के द्वारा करीब 60 घंटों तक फैलाई गई दहशत के बाद आखिरकार भारतीय जवानों ने उनपर काबू पाया था. मुंबई और भारत के इतिहास में हुए इस दर्दनाक हमले को भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस ने ट्विटर के जरिए याद किया है.


मुंबई इंडियंस ने किया पोस्ट


इन दोनों के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मुंबई हमले की याद में पोस्ट किया गया है. मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पोस्ट में मुंबई के उन तीन ऐतिहासिक स्थान- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, ताज होटल और ओबराय होटल की तस्वीर शेयर की है, जिनपर आतंकवादियों ने हमला किया था. इस पोस्ट के कैप्शन में मुंबई इंडियंस ने लिखा है कि, हम 26/11 के शहीदों और हीरोस को सलाम करते हैं.






 


वीरेंदर सहवाग ने किया पोस्ट


इसके अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी ट्विटर पर मुंबई हमले की याद में एक पोस्ट लिखा. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, "15 साल पहले आज के दिन, सबसे भयानक आतंकवादी हमलों में से एक ने हमें हिलाकर रख दिया. भारत माँ के सबसे महान सपूतों में से एक, वीर शहीद तुकाराम ओम्बले ने कसाब को जीवित पकड़ने के लिए अनुकरणीय साहस और निस्वार्थता का प्रदर्शन किया था. हम उनके हमेशा ऋणी रहेंगे. हमें ऐसे महान इंसान पर गर्व है."






भारतीय इतिहास का एक दर्दनाक आतंकी हमला


आपको बता दें कि, 26 नवंबर, 2008 को 10 आतंकवादी समुद्र के रास्ते नाव से मुंबई आए थे. वो सबसे पहले मुंबई के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर गए और अचानक अंधाधुंद फायरिंग शुरू कर दी. इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उनकी जान जा चुकी थी. उसके बाद ये सभी आतंकवादी हाथ में हथियार लिए मुंबई की सड़कों पर घुमने लगे और जो सामने दिखा उसे मारते गए. उन्होंने मुंबई की शान ताज होटल को बंदी बना लिया, वहां सैकड़ों लोगों को गोली मार दी, और ओबरॉय होटल पर भी हमला कर दिया था. उसके मुंबई पुलिस और भारतीय जवानों ने मिलकर आतंकवादियों को काबू किया था, और मुंबई पुलिस के एक शहीद हवलदार तुकाराम ओम्बले ने अपने शरीर में कई गोलियां खाकर आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ लिया था, जिसे कई सालों के बाद फांसी दी गई.


यह भी पढ़ें: 9 ओवर, 9 मेडल, 0 रन, और 8 विकेट, ऐसा गेंदबाजी प्रदर्शन आपने कभी देखा है?