एक्सप्लोरर
Advertisement
15 साल पहले धोनी के नेतृत्व में किया था अपना डेब्यू, अब 296वें भारतीय खिलाड़ी के रूप में नदीम खेल रहे हैं अपना पहला टेस्ट
पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ नदीम ने 10 ओवर में 10 रन देकर कुल आठ विकेट चटकाए थे.
झारखंड से ताल्लुक रखने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाद नदीम शनिवार को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 296वें खिलाड़ी बन गए हैं. नदीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्हें तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के स्थान पर टीम में जगह दी गई.
नदीम को शुक्रवार को भारतीय टीम में कुलदीप यादव के कवर के रूप में शामिल किया गया. यादव को कंधे में चोट आई थी.
घरेलू क्रिकेट और इंडिया-ए में नदीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक उन्होंने 110 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 424 विकेट लिए हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 64 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 42 विकेट लिए हैं.
Big day for Shahbaz Nadeem as he is all set to make his Test debut 🇮🇳🇮🇳 #TeamIndia #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/3hfYTaVyDL
— BCCI (@BCCI) October 19, 2019
नदीम के नाम रणजी ट्रॉफी के लगातार दो संस्करणों में 50 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2015-16 और 2016-17 में उन्होंने 51 और 56 विकेट लिए थे. पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ नदीम ने 10 ओवर में 10 रन देकर कुल आठ विकेट चटकाए थे.
पिछले साल अक्टूबर में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, उन्हें राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion