Caribbean Premier League 2024: इन दिनों खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) में बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के ओवर में 18 रन बनाकर टीम ने मैच जीत लिया. यह वाकया एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स के मैच में हुआ, जो टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला था. मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी. 


गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बल्लेबाज ड्वेन प्रिटोरियस ने आमिर के ओवर में 18 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. मुकाबला में जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. आमिर सिर्फ आखिरी ओवर में ही महंगे साबित नहीं हुए, बल्कि पारी के 18वें ओवर में भी आमिर ने 18 रन लुटाए थे. 18वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने आमिर को आड़े हाथों लिया था. फिर आमिर 20वें ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस का शिकार बने. 


चाहिए थे 16 रन, आमिर के ओवर में 18 रन लेकर जिताया मैच 


गुयाना अमेजन वॉरियर्स को आखिरी में 16 रनों की दरकार थी और क्रीज पर ड्वेन प्रिटोरियस मौजूद थे. एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने मोहम्मद आमिर को गेंद थमाई. ओवर की पहली गेंद डॉट बॉल हुई. फिर दूसरी गेंद पर प्रिटोरियस ने आमिर को चौका जड़ दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर प्रिटोरियस ने एक और चौका जड़ दिया. अब 3 गेंदों में सिर्फ 8 रनों की दरकार थी. फिर आमिर ने चौथी गेंद डॉट बॉल फेंक दी. यहां से रोमांच फिर बढ़ा.


अब 2 गेंदों में 08 रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर प्रिटोरियस ने आमिर को चौका लगाकर मुकाबले में जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा. अब आखिरी गेंद पर 4 रन बनाने बाकी रह गए थे. आमिर ने प्रिटोरियस को ऑफ वाइड यॉर्कर गेंद डालनी चाही, लेकिन वह पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सके और प्रिटोरियस ने उन्हें लंबा छक्का लगाकर जीत अपने नाम कर ली. 






 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तानी दिग्गज ने खोली अपने ही देश की पोल, कहा- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को नहीं आना चाहिए