Farhan Ahmed Broke 159 Years Old Record: फरहान अहमद (Farhan Ahmed) ने 16 साल की उम्र में ही अपना नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज करा लिया. उन्होंने 159 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर यह कारनामा किया. फरहान ने यह रिकॉर्ड काउंटी क्रिकेट खेलते हुए तोड़ा. उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए सरे के खिलाफ मुकाबले में कुल 10 विकेट झटके. पहली पारी में फरहान को 7 विकेट मिले, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. 


दरअसल फरहान अहमद फर्स्ट क्लास मैच में 10 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए. फरहान ने डब्ल्यूजी ग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ा. डब्ल्यूजी ग्रेस ने 1865 में यह कारनामा किया था. डब्ल्यूजी ग्रेस ने 16 साल 340 दिन की उम्र में 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था, जिसे फरहान ने तोड़ दिया. फरहान अहमद ने 16 साल 191 दिन की उम्र में 10 विकेट लेने का कमाल कर दिया. इसी के साथ फरहान सबसे कम उम्र में फाइफर लेने वाले गेंदबाज भी बने. 


फरहान ने अब तक 2 फर्स्ट क्लास और 1 लिस्ट ए मैच खेल लिया है. फर्स्ट क्लास की 2 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 13 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए के मुकाबले में 1 विकेट अपने नाम किया है. बताते चलें कि फरहान अहमद इंग्लैंड के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. 


बड़ा भाई इंग्लैंड के लिए खेलता है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 


गौरतलब है कि फरहान के बड़े भाई रेहान अहमद इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं. रेहान ने 2022 में इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. रेहान इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. अब तक रेहान ने 4 टेस्ट, 6 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. रेहान ने टेस्ट में 34.50 की औसत से 18 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें मैच बेस्ट 7/137 का रहा. इसके अलावा वनडे की 5 पारियों में उन्होंने 23.30 की औसत से 10 विकेट चटका लिए हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 7 पारियों में रेहान 25.33 की औसत से 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


इस PAK खिलाड़ी ने किया बाबर आजम का बचाव, कहा- टीम के बाकी 10 खिलाड़ियों पर भी...