Watch: पहले शतक, फिर लिए चार विकेट, 18 साल का ये खिलाड़ी चर्चा में क्यों आ गया है?
MPL: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) नासिक ईगल टाइटन्स की ओर से खेलने वाले अर्शिन कुलकर्णी ने अपनी टीम के लिए पहले शतक लगाया और फिर गेंदबाज़ी में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया.
![Watch: पहले शतक, फिर लिए चार विकेट, 18 साल का ये खिलाड़ी चर्चा में क्यों आ गया है? 18 year old Arshin Kulkarni Smashed hundred 117 runs in 54 balls took 4 wicket in bowling and defend 6 runs in last over in MPL Watch: पहले शतक, फिर लिए चार विकेट, 18 साल का ये खिलाड़ी चर्चा में क्यों आ गया है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/dcff64e9945e5a23b9ea8a63079a94a51687264048732582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Premier League: इन दिनों खेले जा रहे महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में 18 वर्षीय ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. अर्शिन कुलकर्णी लीग में ईगल नासिक टाइटन्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने एक ही मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाया, गेंदबाज़ी में कुल 4 विकेट चटकाए और आखिरी ओवर में 6 रन डिफेंड कर अपनी टीम को 1 रन विजयी बनाया.
अर्शिन कुलकर्णी के इस प्रदर्शन की चर्चाएं चारो ओर हो रही हैं. ईगल नासिक टाइटन्स और पुणेरी बप्पा के बीच खेले गए एक मैच में ईगल नासिक टाइटन्स के अर्शिन कुलकर्णी के ये सारे कारनामे किए. दोनों टीमों के बीच यह मैच 19 जून (सोमवार) को खेला गया था.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अर्शिन कुलकर्णी ने 54 गेंदों में 3 चौके और 13 छक्कों की मदद से 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी की मदद से ईगल नासिक टाइटन्स ने 203 रनों का टोटल बनाया. आर्शिन ने महज़ 47 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. इस पारी में 72 रनों पर बल्लेबाज़ी करते वक़्त ईगल नासिल टाइटन्स के बल्लेबाज़ का कैच भी छूटा था. आर्शिन ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
बल्ले के बाद गेंद से किया कमाल
बल्लेबाज़ी में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले अर्शिन कुलकर्णी ने गेंदबाज़ी में भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. उन्होंने 4 ओवर में महज़ 21 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. अर्शिन ने आखिरी ओवर में टीम के लिए 6 रन रन डिफेंड कर टीम को विजेता भी बनाया.
आखिरी ओवर में विरोधी टीम पुणेरी बप्पा को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी. ईगल नासिक टाइटन्स की ओर से गेंदबाज़ी करने आए अर्शिन कुलकर्णी ने सिर्फ 4 रन खर्च कर अपनी टीम को 1 रन से विजेता बना दिया.
13 sixes! Arshin Kulkarni was looking to the skies with this century.
— FanCode (@FanCode) June 20, 2023
.#MPLonFanCode pic.twitter.com/u8BagV5tfW
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)