1983 विश्व कप जीतने पर नहीं मिला इनाम..., दिग्गज ने गुमनाम रहकर BCCI से की पैसे की मांग; कहा- 125 करोड़ बहुत...
BCCI Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया को इनाम के तौर पर 125 करोड़ रुपये मिले हैं. अब एक पूर्व क्रिकेटर ने 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सपोर्ट में एक अनोखी मांग सामने रखी है.
BCCI Prize Money: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी है. टी20 क्रिकेट का विश्व विजेता बनने पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी वर्ल्ड कप विजेता बनने के लिए भारतीय टीम को 20.37 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए थे. अब भारतीय टीम पर हो रही पैसों की बारिश के बीच एक दिग्गज क्रिकेटर ने आवाज उठाई है. भारत के इस दिग्गज ने अपना नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन यह जरूर कहा है कि BCCI को 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों को भी सम्मानित करना चाहिए.
यह खिलाड़ी भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहा था, जहां फाइनल में टीम इंडिया ने गत चैंपियन वेस्टइंडीज को 43 रन से हराया था. एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने अपना नाम उजागर नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा है कि BCCI को कपिल देव की चैंपियन टीम के लिए भी नकद इनाम की घोषणा करनी चाहिए. उस फाइनल भिड़ंत में भारत ने निर्धारित 60 ओवरों में 183 रन बनाए थे. मगर मदन लाल और मोहिंदर नाथ समेत अन्य बॉलर्स की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने उस छोटे लक्ष्य का भी बचाव कर लिया था. मदन लाल और मोहिंदर अमरनाथ ने उस मैच में 3-3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज का रथ 140 रन पर ही रोक दिया था.
इस वरिष्ठ क्रिकेटर का कहना है कि उस समय विश्व विजेता बनने के लिए टीम इंडिया को कोई इनाम नहीं दिया गया था. बीसीसीआई का कहना था कि तब उसके पास पैसे नहीं थे, लेकिन अब बोर्ड के पास खूब सारा पैसा है और वह नकद इनाम की घोषणा करने में सक्षम है. 125 करोड़ बहुत बड़ी रकम होती है, लेकिन उन्हें तो कोई इनाम नहीं दिया गया क्योंकि बोर्ड ने स्पष्ट कह दिया था कि उनके पास पैसा नहीं है. अब भला बोर्ड को इनाम देने से क्या चीज रोक रही है?
इस दिग्गज खिलाड़ी ने दावा किया कि उस समय के अब कुछ ही खिलाड़ी काम कर रहे हैं और बाकी सब संघर्ष कर रहे हैं. बीसीसीआई को इस बारे में सोचना चाहिए. याद दिला दें कि 1983 विश्व कप विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 25,000 रुपये दिए गए थे. वहीं जब दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को इतनी कम रकम के बारे में पता चला तो उन्होंने फंड इकट्ठा करने के लिए दिल्ली में एक संगीत कार्यक्रम रखा था. इस तरह से टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक लाख रुपये मिल पाए थे.
यह भी पढ़ें: