ICC Celebrate 50th Anniversary of First-Ever Cricket World Cup: आईसीसी के पहले वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 जून, 1973 में हुई थी. पहला वर्ल्ड कप पुरुष नहीं बल्कि महिला टीमों के बीच हुआ था. विश्व कप इंग्लैंड की मेज़बानी में खेला गया था. इस वर्ल्ड कप के 2 दो साल बाद 1975 में पुरुष वर्ल्ड कप (Men’s World Cup) खेला गया था. पहले आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला जमैका वीमेंस और न्यूजीलैंड वीमेंस के बीच खेला गया था.
इस वर्ल्ड कप को वीमेंस वर्ल्ड कप 1973 कहा गया था. आईसीसी पहले वर्ल्ड कप के 50 साल पूरे होने पर इसकी 50वीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर आईसीसी की ओर से विश्व की कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की गईं, जिसमें महिला खिलाड़ी क्रिकेट इतिहास का पहला आईसीसी वर्ल्ड कप खेलती हुई दिख रही हैं. आईसीसी ने वर्ल्ड कप की पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, “50 शानदार साल. 1973 में आज ही के दिन शुरू हुए पहले क्रिकेट विश्व कप की सालगिरह मना रहे हैं.”
इंग्लैंड ने जीता था खिताब
आईसीसी के सबसे पहले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड वीमेंस टीम ने खिताब जीता था. इंग्लैंड महिला टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम को 92 रनों से शिकस्त देकर क्रिकेट इतिहास की सबसे पहली ट्रॉफी जीती थी. उस वक़्त इंग्लैंड की कप्तानी राचेल हेहो-फ्लिंट कर रही थीं.
फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 60 ओवर में 3 विकेट पर 279 रन बनाए थे. टीम की ओर से एनिड बेकवेल ने 11 चौकों की मदद से 118 रनों की पारी खेली थी. रनों का पीछा करने उतरी महिला ऑस्ट्रेलिया की टीम 60 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन ही बना सकी थी.
महिला वर्ल्ड कप के दो साल बाद खेला गया था पुरुष वर्ल्ड कप
बता दें कि पुरुष वर्ल्ड कप पहली बार 1975 में महिला वर्ल्ड कप के दो साल बाद खेला गया था. पहले मेन्स वर्ल्ड कप ने वेस्टइंडीज़ की टीम ने बाज़ी मारी थी. वेस्टइंडीज़ ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 रनों से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें...