1st ODI Toss India vs Australia: टॉस हारकर पहले गेंदबाज़ी करेगा भारत, ऐसा है प्लेइंग इलेवन
India vs Australia: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है.
टेस्ट सीरीज़ के बाद दोनों टीमें अब शॉर्टर फॉर्मेट में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. यानि कि पहले वनडे भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस हार गए हैं.
इस टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, 'पारी की मिडिल ओवर्स में हमें अच्छा खेल दिखाना होगा. हमें स्पिन को अच्छे से खेलना होगा और विकेटों को भी बचाकर रखना होगा. हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे.'
वहीं टॉस गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते लेकिन हम गेंदबाज़ी के लिए भी तैयार हैं. एक टीम के तौर पर हम हमेशा सुधार के बारे में सोचते हैं. हमें एक यूनिट के तौर पर अच्छी गेंदबाज़ी करनी होगी. मिडिल ओवर्स बेहद अहम रहने वाले हैं'
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के निलंबन के अलावा टीम इंडिया ने इस मुकाबले में युजवेन्द्र चहल और मोहम्मद सिराज को बाहर रखा है. यानि कि प्लेइंग इलेवन में छह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़, एक स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं.
पारी की शुरुआत भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा करेंगे. वहीं मिडिल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी और रविन्द्र जडेजा रहेंगे. वहीं गेंदबाज़ी का जिम्मा मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद पर है. स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव संभालेंगे.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी तीन तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिनर और 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ों के साथ उतरी है. इतना ही नहीं उन्होंने 8 साल बाद तेज़ गेंदबाज़ पिटर सिडल की अपनी टीम में वापसी करवाई है. उन्होंने साल 2010 नवंबर महीने में अपना आखिरी मुकाबला खेला था.
टीमें:
भारतीय टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलेक्स कैरी, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीटर सिडल, नैथन लायन, जेय रिचर्डसन.