टी20 सीरीज़ के 2-0 से सफाए के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में टॉस जीत लिया है. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर ये फैसला लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को वनडे में डेब्यू का मौका दिया है. वहीं खुद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच के लिए भी यह मैच बेहद खास है. ये मैच उनके करियर का 100वां वनडे मैच भी है.
वहीं टीम इंडिया के नज़रिए से भी ये मैच बेहद ही महत्वपूर्ण है, मई महीने में इंग्लैंड में शुरु होने वाले विश्वकप से पहले ये भारत के लिए आखिरी सीरीज़ है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया विश्वकप के लिए सही टीम संयोजन की तलाश में है. विश्वकप में जाने वाले 15 खिलाड़ियों में से लगभग 13 का स्थान पक्का है. जबकि अब भी भारतीय टीम अंतिम दो स्थान के लिए खिलाड़ियों पर नज़र बनाए हुए है.
भारत ने आज दो स्पिन गेंदबाजों को खेलाने का फैसला किया है. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि तेज़ गेंदबाज़ी अटैक बुमराह, शमी और विजय शंकर संभालेंगे.
रिषभ पंत को इस मैच से बाहर रखा गया है. जबकि केदार जाधव और अंबाती रायडू मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी संभालेंगे. जाधव ज़रूरत पढ़ने पर छठे गेंदबाज़ की भूमिका भी निभा सकते हैं.
वहीं ओपनिंग का जिम्मा रोहित शर्मा और शिखर धवन के सबसे मजबूत कंधो पर है. कप्तान विराट कोहली अपने स्थान तीसरे नंबर पर ही उतरेंगे. निचले क्रम में टीम को सहारा देने के लिए एमएस धोनी रहेंगे.
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ.