पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाज और शॉन मार्श के अर्धशतकों के अलावा आखिर में मार्कस स्टोइनिस की तेज़ पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 289 रनों का रखा है. हालांकि भारतीय गेंदबाज़ों के बीच-बीच में विकेटों की मदद से मेज़बान टीम रनों से भरपूर इस पिच पर 300 रनों का आकंड़ा पार करने में नाकामयाब रही.


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. लेकिन उन्हें शुरुआत में ही भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा झटका दे दिया. इसके बाद एलेक्स कैरी भी टीम के 50 के स्कोर से पहले ही वापस लौट गए.


हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श के बीच 92 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई. जिससे उनकी टीम पटरी पर लौटी. लेकिन फिर अर्धशतक बनाते ही ख्वाजा(59) जडेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए.


हालांकि इसके बाद चौथे और पांचवे विकेट के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने 50 रनों से अधिक की साझेदारी की. जिसकी मदद से टीम इस लक्ष्य तक पहुंच सकी.


133 पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद शॉन मार्श(54) ने हैंड्सकॉम्ब के साथ 53 रनों की साझेदारी निभाई. इसके बाद मार्श कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए. वो भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके.


186 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद लगने लगा था कि अब यहां से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस सकती है. लेकिन उन्होंने आसानी से भारत को दबाव बनाने नहीं दिया. यहां से हैंड्सकॉम्ब ने स्टोइनिस के साथ साझेदारी निभाई. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले टीम को 200 और फिर 250 रनों के पार पहुंचाया. आखिर में रनों की गति बढ़ाने की कोशिश में इस 68 रनों की साझेदारी का अंत हुआ.


हैंड्सकॉम्ब 73 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने अपनी 61 गेंदों की पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए.


अंत में स्टोइनिस ने मैक्सवेल के साथ मिलकर टीम को पांच विकेट के नुकसान पर 288 रनों तक पहुंचाया. मार्कस स्टोइनिस 43 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे. ग्लैन मैक्सवेल 11 रन बनाकर नाबाद लौटे.


भारत के लिए कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया.