England vs New Zealand 1st Semifinal: अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे 2021 टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड को 167 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 37 गेंदो में नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले. इसके अलावा डेविड मलान ने 41 रनों की पारी खेली. इन दोनों की बेहतरीन पारियों की मदद से इंग्लैंड ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउथी ने काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और जेम्स नीशम को भी एक-एक सफलता मिली.
इससे पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी रही, क्योंकि उन्होंने पावर प्ले में एक विकेट के गंवाकर 40 रन जोड़े. इस दौरान, जॉनी बेयरस्टो (13) रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे स्थान पर आए डेविड मलान ने बटलर के साथ मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. इस बीच, बटलर चार चौके की मदद से 23 गेंदों में 29 रन बनाकर सोढ़ी के शिकार बने.
चौथे नंबर पर आए मोईन अली ने मलान के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन पहुंच गया. बीच के ओवरों में दोनों बल्लेबाज ने तेज गति से टीम के लिए बन बनाए. इस बीच, मलान ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद आए लियाम लिविंगस्टोन और अली आखिरी के कुछ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. 20वें ओवर में लिविंगस्टोन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में साउदी के गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, अली ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अली ने तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 37 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए, जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 2 गेंदों पर नाबाद चार रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 166 रन पहुंच सका.