1st T20 IND Women vs NZ Women: 34 रनों के भीतर जीती हुई बाज़ी हार गई टीम इंडिया
भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में 23 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
एक तरफ पुरुष भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना शुरु किया है. वहीं दूसरी तरफ महिला भारतीय टीम ने आज इसी मैदान पर एक ऐसी हार चखी है कि किसी के लिए भी यकीन कर पाना आसान नहीं है.
160 रनों के जवाब में भारतीय टीम 102/1 थी. लेकिन देखते ही देखते पूरी भारतीय टीम 136 रनों पर ढेर हो गई. यानि 34 रनों के अंदर पूरी टीम ने 9 विकेट गंवा दिए. है ना ये हैरान करने वाला आंकड़ा. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन की वजह से उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में 23 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. किवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवरों में 136 रन ही बना सकी और मैच हार गई.
भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. जेमिमाह रोड्रिगेज ने 39 रनों की पारी खेली. मंधाना ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के लगाए.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 4 रन के स्कोर पर पूनिया के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद स्मृति और जेमिमाह ने 11.3 ओवरों में 98 रनों की साझेदारी कर भारत की आसान जीत की नींव डाल दी.
लेकिन इसके बाद न्यूज़ीलैंड गेंदबाज़ केर और ताहूहू की गेंदों के आगे भारतीय बल्लेबाज़ ढेर होती चली गईं और भारत ने ये मुकाबला गंवा दिया.
किवी टीम के लिए ली ताहूहू ने तीन विकेट लिए. लेघ कास्परेक और एमेलिया केर ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.
इससे पहले, न्यूजीलैंड के लिए सोफी डेविने ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. अपनी पारी में सोफी ने 48 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे. कप्तान एमी सैटर्थवर्ट ने 33 रनों की पारी खेली.
भारत के लिए अरुं धति रेड्डी, पूनम यादव, दीप्ती शर्मा, राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)