1st T20 India vs Australia: संजय मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन से एमएस धोनी को किया बाहर
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर ने पहले टी20 के लिए टीम चुनी है जिसमें उन्होंने दिग्गज एमएस धोनी को आराम देने की बात कही है.
भारतीय टीम आज शाम 7 बजे से वाइज़ैग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शॉर्टर फॉर्मेट की सीरीज़ का आगाज़ करेगी. दो मैचों की टी20 सीरीज़ के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी जो कि इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्वकप से पहले उनकी आखिरी अंतराष्ट्रीय सीरीज़ होगी. जिसे ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो इस सीरीज़ में अपनी कमियों को दूर कर विश्वकप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकें.
आज के मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर ने पहले टी20 के लिए टीम चुनी है. जिसमें उन्होंने दिग्गज एमएस धोनी को आराम देने की बात कही है. दरअसल उनका मानना है कि इस मैच में युवा खिलाड़ियों को आज़माना चाहिए.
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते हुए मांजरेकर ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि धोनी की विश्वकप टीम में जगह पक्की है. ऐसे में हमें फिर से रिषभ पंत को आज़माना चाहिए. ये टीम के लिए भी अच्छा होगा.'
53 साल के इस पूर्व बल्लेबाज़ ने धोनी के अलावा केएल राहुल को भी उन्होंने अपनी टीम से बाहर रखा है. उन्होंने कहा, 'राहुल के स्थान पर हमें रिषभ पंत को ज्यादा मौके देने चाहिए जिससे ये पता चल सके कि उन्होंने विश्वकप के लिए आज़माया जा सकता है या नहीं.'
Considering he has found form and is a certainty for the WC..
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 24, 2019
Sanjay Manjrekar would rest Dhoni for the first T20I https://t.co/cqV7JC0QfZ via @YouTube
हाल ही में एक टीवी शो विवाद में फंसने के बाद पहली बार केएल राहुल को फिर से टीम में मौका मिला है. हालांकि इसके साथ ही मांजरेकर ने ये भी कहा कि टी20 फॉर्मेट विश्वकप की तैयारियों का जायजा लेने के लिए परफेक्ट प्लेटफॉर्म नहीं है.
वहीं संजय ने मुंबई के युवा स्पिनर मयंक मार्कंडे को भी आज़माने की बात रखी है.
आज के उनके प्लेइंग इलेवन में उन्होंने शिखर धवन, रोहित शर्मा को ओपन कराने के लिए रखा है. जबकि तीसरे नंबर पर रिषभ, पांचवे पर कार्तिक, छठे पर विजय शंकर और क्रुणाल में से कोई एक ऑल-राउंडर. स्पिन अटैक में युजवेन्द्र चहल के साथ मुंबई के युवा स्पिनर मयंक मार्कंडे. जबकि तेज़ गेंदबाज़ में उमेश, सिद्धार्थ और बुमराह को रखा है.