वनडे सीरीज़ के 4-1 से सफाए के बाद आज भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में एक नई शुरुआत करने के इरादे से उतरी है. वैलिंगटन में खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है.
विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने हैरानी भरे फैसले लेते हुए प्लेइंग इलेवन चुना है. टी20 की इस भारतीय टीम में तीनों विकेटकीपर, तीन अहम ऑल-राउंडर को खिलाने का फैसला किया है.
रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी के रूप में तीनों विकेटकीपर टीम के साथ हैं. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब टीम इंडिया एत ही मुकाबले में तीन विकेटकीपरों के साथ खेलने उतर रही है. वहीं बतौर ऑल-राउंडर विजय शंकर, क्रुणाल पांड्या और हार्दक पांड्या को टीम में रखा गया है. इस टीम में विजय शंकर को चुना जाना एक हैरानी भरा फैसला नज़र आता है.
लेकिन आज के मुकाबले में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये सब इसपर निर्भर करेगा.
रोहित ने टॉस जीतकर कहा कि 'हम लक्ष्य का अच्छा पीछा करते हैं, पिच अच्छी नज़र आ रही है. पहले हम देखेंगे कि वो क्या लक्ष्य रखते हैं और फिर बाद में उसे हासिल करेंगे. नए फॉर्मेट के साथ ये एक ताज़ा शुरुआत है. रिषभ और क्रुणाल के रूप में हमारी टीम में कई युवा चेहरे आए हैं.'
वहीं न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस गंवाने के बाद कहा, 'हमारे लिए डैरिल मिचेल अपना डेब्यू कर रहे हैं. फॉर्मेट बदलने की वजह से हमारी टीम में भी बदला है. जिसकी वजह है एक फ्रेश शुरुआत होगी.'
आइये नज़र डालें कैसी हैं टीमें:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, रिषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, खलील अहमद.
न्यूज़ीलैंड: टिम सीफर्ट, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, डैरेल मिचेल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, कुगलेजिन, टिम साउदी, इश सोढी, लॉकी फर्ग्यूसन.