भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला चुना है. वाइज़ैग में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने टॉस जीतते ही गेंदबाज़ी करने का फैसला ले लिया. टॉस के साथ ही ये भी साफ हो गया है कि इस मुकाबले में भारत के लिए युवा स्पिनर मयंक मार्कंडेय अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. जबकि भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ खेल रही है.
पंजाब के इस 21 वर्षीय युवा स्पिनर ने हाल ही में इंडिया ए और इंडिया प्रेज़िडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए अपनी अलग छाप छोड़ी थी. उन्होंने पिछले चार मुकाबलों में 11 विकेट चटकाकर अपना दावा पेश किया था. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव के स्थान पर टी20 टीम में चुना गया और आज पहले मैच में ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया गया है.
मयंक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं. उन्होंने अब तक कुल 18 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए हैं.
मयंक के अलावा विराट कोहली ने पहले टी20 में शिखर धवन और विजय शंकर को आराम देने का फैसला किया है. जबकि इस सीरीज़ के बाद शुरु होने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रिषभ पंत को आज़माने का मन बनाया है. वहीं तीसरे स्पिनर के रूप में टीम में क्रुणाल पांड्या को भी शामिल किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टी20 में अपनी पूरी ताकत के साथ उतर रही है. उन्होंने युवा स्टार और बीबीएल लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब को डेब्यू करवाया है. जबकि डार्सी शॉर्ट, फिंच के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ पिछली सीरीज़ में हुई गल्तियों को सुधारकर आज उतरने का मन बनाया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिसंबर में हुई पिछली टी20 सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी. जबकि इस बार दोनों टीमें चाहेंगी कि वो इस सीरीज़ को जीतकर आत्मविश्वास के साथ वनडे सीरीज़ में जाए.
पहले टी20 के लिए ये हैं टीमें:
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, क्रुणाल पांड्या, युजवेन्द्र चहल, मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एशटन टर्नर, नैथन कुल्टर नाइल, पेट कमिंस, झाय रिचर्डसन, जेसन बहरनडॉर्फ, एडम ज़म्पा.