नई दिल्ली: टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका की टीमें तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए तैयार है. कटक में खेले जा रहे पहले मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया है.



भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं. शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल कप्तान रोहित शर्मा की जगह सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे. वहीं कप्तान विराट कोहली की जगह एक बार फिर श्रेयस अय्यर नंबर तीन की भूमिका निभाएंगे. दिनेश कार्तिक की टी 20 टीम में वापसी हुई है. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का साथ देंगे जयदेव उनादकट जो 18 महीने के बाद अपना दूसरा टी 20 खेलेंगे. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या रहेंगे.

वहीं श्रीलंका इस मैच में लगातार पांच टी-20 मैच हारने के बाद उतर रही है. उसके लिए उपुल थरंगा और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज सबसे अहम खिलाड़ी हैं. थरंगा ने तीसरे वनडे में 95 रन बनाए थे जबकि मैथ्यूज ने दूसरे वनडे में सैंकड़ा जड़ा था.

इन दोनों के अलावा टीम को विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेवाल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. श्रीलंका टीम ने चार बदलाव किए हैं.

गेंदबाजी की बात करें तो नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी. विश्वा फर्नांडो सुरंगा लकमल की जगह डेब्यू करेंगे.

कटक के बाराबाती स्टेडियम में टीम इंडिया का ये दूसरा मुकाबला है. 2015 में इस मैदान पर पहला टी 20 खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में भारतीय टीम सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई थी.

वनडे सीरीज की ही तरह रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. हालाकि इस बार भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं.

पिच रिपोर्ट - बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन पिच,हालाकि कुछ दरार हैं जो गेंद को धीमा कर सकती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 150 के आस-पास का स्कोर करना चाहेगी क्योंकि बाद में ओस भी अपना खेल दिखाएगी.

भारत -  रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव,  जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट.


श्रीलंका -  उपुल थरंगा,निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर),कुशल जनिथ परेरा,एंजेलो मैथ्यूज,असेला गुणारत्ने,थिसारा पेररा (कप्तान),दासुन शनका,दुशमंथा चामीरा,अकिला धनंजय,विश्वा फर्नांडो और नुवान प्रदीप