नेल्सन: न्यूजीलैंड ने कोलिन मुनरो और ग्लेन फिलिप्स के अर्द्धशतकों की बदौलत शुरूआती ट्वेंटी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 47 रन से हरा दिया.

मौजूदा विश्व चैम्पियन को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला. इसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 12 रन पर सस्ते में पवेलियन लौट गये जिसके बाद पूरी टीम 19वें ओवर में 140 रन पर सिमट गई.

लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि न्यूजीलैंड को फेंके गये अंतिम ओवर में मिशेल सैंटनर (नाबाद 23) और टिम साउदी (नाबाद 10) ने 25 रन जुटा लिये जिसमें तीन नो बॉल भी शामिल थी जो उन पर भारी पड़ा. न्यूजीलैंड ने 19वें ओवर तक सात विकेट में 162 रन बना चुकी थी.

न्यूजीलैंड के लिए कोलिन मुनरो ने 53 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 56 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं.

वेस्टइंडीज ने 16 ओवर के बाद 103 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद जेरोम टेलर (20) और एशले नर्स (नाबाद 20) की बदौलत 12 गेंद में 28 रन जुटाये लेकिन टीम छह गेंद पहले ही ऑल आउट हो गई.

सेठ रांस ने 30 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि टिम साउदी ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

सीरीज का दूसरा मैच सोमवार को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा.