मोहम्मद अब्बास, यासिर शाह और हारिस सोहेल की घातक गेंदबाज़ी से पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को महज 153 रनों पर ही समेट दिया तो किवी टीम के गेंदबाजों ने भी पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और दिन का खेल खत्म होने तक 59 रनों पर ही उसके दो विकेट गिरा दिए.


स्टम्प्स तक हारिश सोहेल 22 और अजहर अली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 27 के कुल स्कोर पर इमाल उल हक (6) के रूप में खोया. उन्हें कोलिन ग्रांडहोमे ने अपना शिकार बनाया. इसी स्कोर पर ट्रैंट बाउल्ट ने मोहम्मद हफीज (20) को पवेलियन भेज दिया.


इससे पहले, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने किवी बल्लेबाजों का विकेट पर पैर जमाना मुश्किल कर दिया. कप्तान केन विलियमसन किसी तरह 112 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 63 रन बना पाए. हेनरी निकोलस ने 28 रनों का योगदान दिया.


इन दोनों के अलावा टॉम लाथम (13), नील वेग्नर (12) और बीजे वाटलिंग (10) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.


पाकिस्ता की गेंदबाज़ी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे यासिर शाह. जबकि हारिस सोहेल और मोहम्मद अब्बास ने मेहमान टीम पर दबाव पर बनाकर अपनी गेंदबाज़ी से कमाल किया.


पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने तीन विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद अब्बास, हसन अली, सोहेल ने दो-दो विकेट लिए. बिलाल आसिफ को एक सफलता मिली.


अब देखना होगा कि दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम किस तरह से खेलती है. या फिर न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान के शुरुआती दो विकेटों की तरह ही बाकी विकेट चटकाकर मैच में वापसी कर पाती है.