श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा. मैच के पांचवें दिन बुधवार को यहां बारिश के कारण केवल 13 ओवर का ही खेल हो पाया है. पांचवें दिन दूसरी पारी में मेहमान टीम का स्केार तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन रहा.


चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड साझेदारी करने वाले कुसल मेंडिस (141 नाबाद) और एंजेलो मैथ्यूज (120 नाबाद) ने अंतिम दिन भी संभलकर बल्लेबाजी की और विकेट नहीं गिरने दिया.


श्रीलंका की पहली पारी 282 रनों पर ही सिमट गई थी जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 578 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम ने नाबाद 264 रनों की दमदार पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.


श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही थी और उसने 13 रनों के अंदर ही तीन विकेट खोए. हलांकि, मेंडिस और मैथ्यूज ने चौथे दिन बेहतरीन पारी खेली और बिना आउट हुए रिकॉर्ड साझेदारी की.


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 22वीं बार ऐसा हुआ है कि एक दिन में किसी टीम ने एक भी विकेट नहीं खोया.