1st Test South Africa vs Sri Lanka: फर्नांडो और रजीथा के कमाल से 235 रनों पर ढेर हुआ दक्षिण अफ्रीका
South africa vs sri lanka: विश्वा फर्नांडो (62/4) और कसुन रजीथा (68/3) की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 235 रन पर समेट दी.
मुश्किल दौरे से गुज़र रही श्रीलंकाई टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत राहत लेकर आई है. मेहमान टीम के गेंदबाज़ विश्वा फर्नांडो (62/4) और कसुन रजीथा (68/3) की शानदार गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 235 रन पर समेट दी.
श्रीलंका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. श्रीलंका अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 186 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.
स्टंप्स के समय कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 28 और अपना पदार्पण मैच खेल रहे ओशाडा फर्नाडो 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. टेस्ट क्रिकेट में करुणारत्ने के 4000 रन पूरे हो गए हैं और वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले श्रीलंका के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं.
खराब रोशनी के कारण खेल को 15 मिनट पहले ही रोक देना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को एक विकेट मिला है. उन्होंने लाहिरु थिरीमाने (0) को आउट किया. स्टेन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के रिकॉर्ड 434 विकेटों की बराबरी कर ली है.
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने यहां किंग्समीड मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 के स्कोर पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए. लेकिन क्विंटन डीकॉक ने 80 रन की पारी खेलकर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
डीकॉक ने 94 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा टेम्बा बवूमा ने 47, कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 35, केशव महाराज ने 29 और डेल स्टेन ने 15 रन का योगदान दिया.
श्रीलंका के लिए फर्नांडो और रजीथा के अलावा सुरंगा लकमल और लसिथ एम्बुलडेनिया ने एक-एक विकेट हासिल किए.