इत्तेफाक: लगातार दो मैचों में बने एक जैसे स्कोर, हार-जीत का अंतर भी रहा बराबर
क्रिकेट के मैदान पर आपने कई रोमांचक मकाबले आपने देखें होंगे. लेकिन क्या आपको याद है कि लगातार दो मैचों में पहले और दूसरी बार बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने बराबर रन बनाएं हों और उतने ही फासले से मैच जीता हो.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई रोमांचक मकाबले आपने देखें होंगे. लेकिन क्या आपको याद है कि लगातार दो मैचों में पहले और दूसरी बार बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने बराबर रन बनाएं हों और उतने ही फासले से मैच जीता हो. जी हां, शायद ही कभी एक सीरीज़ में लगातार दो मैचों में ऐसा हुआ हो.
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच शारजाह में खेला गया. इन दो मैचों में पहली इनिंग में बराबर स्कोर बने और दूसरी इनिंग में अपोजिट टीम भी एक जैसे स्कोर पर सिमट गई.
इतना ही नहीं इन दोनों मुकाबलों में जीत का फासला भी बराबर ही रहा. इस घटना के बाद क्रिकेट फैंस के लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया.
आइये जानें इन दोनों मैचों में आखिर क्या हुआ?
# सीरीज़ के पहले वनडे में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट कोकर 333 रन बनाए. इसके जवाब में ज़िम्बाबवे की टीम 179 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई और अफगानिस्तान ने ये मैच 154 रनों से जीत लिया.
# लेकिन असली खबर आती है दूसरे वनडे में, जहां पर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट खोकर 333 रन बना दिए. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम इस बार 179 रनों पर ऑल-आउट हो गई और ज़िमबाब्वे ने इस मैच को 154 रनों से जीत लिया.
# यानि ज़िम्बाब्वे ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को अपने ही अंदाज़ में हराकर बदला पूरा कर लिया.
# दोनों टीमों के एक-एक बल्लेबाज़ ने दोनों मैचों में शतक भी लगाया. पहले मैच में जहां रहमत शाह के शतक से अफगानिस्तान ने कमाल किया था. वहीं दूसरे वनडे में ब्रेंडन टेलर ने भी शतक पूरा कर लिया.
# इसके साथ ही दोनों मुकाबलों में दोनों टीमों के एक-एक गेंदबाज़ 4-4 विकेट भी लिए. जहां पहले वनडे में राशिद खान ने 4 विकेट चटकाए, वहीं दूसरे मैच में ज़िम्बाबवे के लिए गेंद से चमके ग्रीम क्रीमर.