टेस्ट डेब्यू के 2 साल 1 महीने बाद बुमराह ने भारत में झटका अपना पहला विकेट, देखें वीडियो
जनवरी 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने इससे पहले घर में कभी टेस्ट नहीं खेला था. वह विदेशों में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट खेलने का रिकार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ शुरू हुई टेस्ट सीरीज में अपने करियर का 18वां मैच खेल रहे हैं. हालांकि, यह अपने घर में बुमराह का पहला टेस्ट है और डेनिएल लॉरेंस का विकेट लेकर बुमराह ने घर में पहली सफलता हासिल की. जनवरी 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने इससे पहले घर में कभी टेस्ट नहीं खेला था. वह विदेशों में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट खेलने का रिकार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.
पहले यह रिकार्ड पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेश में खेल और फिर जाकर उन्हें घर में खेलने का मौका मिला था. इस क्रम में रुद्र प्रताप सिंह (11), सचिन तेंदुलकर (10) और आशीष नेहरा (10) के भी नाम हैं.
Boom Boom Bumrah pic.twitter.com/i58oSXgP2N
— AlreadyGotBanned 😄 (@KirketVideoss) February 5, 2021
बुमराह की बात की जाए तो उन्होंने पांच जनवरी 2018 को न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. बीते महीने वह भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे. वह सिडनी टेस्ट में खेले थे, लेकिन चोट के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं खेल सके थे.
भारत में अपना पहला टेस्ट खेलने से पहले तक बुमराह ने 17 टेस्ट मैच मैचों में 21.59 के औसत से कुल 79 विकेट लिए हैं. वह पांच मौकों पर पारी में पांच विकेट ले चुके हैं और एक पारी में 6-27 उनका अब तक का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG 1st Test: लड़खड़ाने के बाद फिर संभला इंग्लैंड, दूसरे सेशन में भारत को नहीं मिली कोई सफलता