एक्सप्लोरर
Advertisement
20 गेंद, 7 रन, 6 विकेट: टी20 इंटरनेशनल में दीपक चाहर ने रचा इतिहास
दीपक चाहर की ये उपलब्धि टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में अभी तक का सबसे दमदार प्रदर्शन है. दीपक चाहर के इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर भारत ने ये मैच 30 रनों से अपने नाम कर लिया तो वहीं सीरीज भी 2-1 से जीत लिया.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया आखिरी टी20 मुकाबला कल भारत ने 30 रनों से अपने नाम कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 144 रनों पर आउट हो गई. इस दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इतिहास रच दिया. दीपक चाहर ने 7 रन देकर 6 विकेट लिए. उन्होंने ऐसा 3.2 ओवर में किया.
दीपक चाहर की ये उपलब्धि टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में अभी तक का सबसे दमदार प्रदर्शन है. दीपक चाहर के इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर भारत ने ये मैच 30 रनों से अपने नाम कर लिया तो वहीं सीरीज भी 2-1 से जीत ली. इससे पहले टी20 इतिहास में सबसे बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस का नाम था. उन्होंने साल 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
Congratulations #DeepakChahar for becoming the first Indian to take a #HatTrick in the T-20. THANK YOU for making India and #Agra proud! 🇮🇳
Well Played @deepak_chahar9 👏👏👏👏@RamPratapBJP pic.twitter.com/1XjDZLFVw7
— Vishnu Thakur (@vishnuthakurbjp) November 11, 2019
वहीं चाहर ने ये रिकॉर्ड टी20 में ही नहीं बल्कि दुनिया में जितनी भी टी20 खेली जाती है उसमें चाहर का ये कारनामा चौथे नंबर पर है. दुनिया में 8000 से ज्यादा टी20 खेले जा चुके हैं. चाहर टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने हैट्रिक लिया है. अभी तक 6 गेंदबाजों ने भारत की तरफ से हैट्रिक लिया है लेकिन किसी ने भी टी20 में नहीं लिया था. कपिल देव, चेतन शर्मा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने वनडे में हैट्रिक लिया है तो वहीं हरभजन सिंह और इरफान पठान में टेस्ट में ऐसा किया है. चाहर को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.The best bowling figures in T20I cricket!
Take a bow Deepak Chahar 🔥 pic.twitter.com/3OGnB99h0n — ICC (@ICC) November 10, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion