57 छक्के और 27 चौके के साथ बना वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
साउथ अफ्रीका के 20 साल के क्रिकेटर शेन डैड्सवेल ने क्लब मैच के दौरान ऐसी बल्लेबाजी की जिसे सुन आज हर कोई हैरान है.
साउथ अफ्रीका के 20 साल के क्रिकेटर शेन डैड्सवेल ने क्लब मैच के दौरान ऐसी बल्लेबाजी की जिसे सुन आज हर कोई हैरान है. अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है. लेकिन शेन ने ऐसी पारी खेली जो रोहित के दो दोहरे शतक पर अकेले भारी पड़ गई. शेन ने महज 151 गेंद में 490 रन बनाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया.
A 20 year old South African batsman Shane Dadswell made a record 490 in 151 balls, with 27 fours and 57 sixes! in a 50 over club game.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 18, 2017
His side finally made 677/3 in 50 overs! https://t.co/ki1CU08SNK
अपनी 151 गेंदों की पारी शेन ने 27 चौके और 57 छक्के लगाए. इसका मतलब है कि शेन ने अपने 490 रन में 450 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. उनकी इस महा पारी की मदद से एनडब्ल्यू पुके ने तीन विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर में 677 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
जवाब में पोच ड्रॉप की टीम 9 विकेट खोकर 290 रन ही बना सकी. इस तरह शेन की टीम ने इस मैच को 387 रनों के विशाल अंतर से जीत कर नया रिकॉर्ड बनाया
शेन ने अब तक टी 20 मुकाबले ही खेले थे जिसमें 42 उनका सर्वोच्च स्कोर था लेकिन वनडे क्रिकेट में उतरते ही उन्होंने नया धमाका कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने ये धमाकेदार पारी अपने जन्मदिन पर खेली. शेन डैड्सवेल दांय हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.