INDvsPAK: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में 5 बार विजेता बनी है बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम
![INDvsPAK: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में 5 बार विजेता बनी है बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 2013 the only edition in which the team batting first won the champions trophy final 10595 INDvsPAK: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में 5 बार विजेता बनी है बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/06/teamindia1806.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![INDvsPAK: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में 5 बार विजेता बनी है बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2017/jun/952/teamindia1806.jpg)
नई दिल्ली/लंदन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को द ओवल मैदान पर जारी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मौजूदा विजेता भारत चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है और उसने दो बार इस खिताब को जीता है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसला के साथ ही टीम इंडिया के लिए मुकाबाला जीतने की एक संभावना और बढ़ गई है. जी हां, चैम्पियंस ट्रॉफी के 19 सालों के इतिहास में 6 बार के फाइनल में 5 बार बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम विजेता बनी है. जबकि सिर्फ एक बार पिछले एडिशन(2013) में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है. भारतीय टीम आज टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाज़ी करेगी.
इसके साथ ही इस आंकड़े को ऐसे भी समझा जा सकता है कि भारतीय टीम को छोड़ चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में कोई भी अन्य टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं जीती है.
भारतीय टीम ने पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से इस खिताब पर कब्जा जमाया था.
पाकिस्तान की टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है.
इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पाकिस्तान टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है. उन्हें अंतिम एकादश में रुमान रईस के स्थान पर जगह मिली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)